Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 कोर्ट अपडेट लीगल टीम की कलम से

68500 कोर्ट अपडेट
🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺
आप सभी  की दुआओं  एवं बड़ों के #आशीर्वाद से लीगल टीम लखनऊ आज अपनी सोची-समझी रणनीति में पूर्ण रूप से कामयाब रही।
आज लीगल टीम के #सीनियर अधिवक्ता श्रीमान #संदीप दीक्षित जी की जोरदार बहस के बाद लीगल टीम के ही मोस्ट सीनियर अधिवक्ता बेसिक की जानी मानी हस्ती  श्री #जयदीप नारायण माथुर जी ने सीनियर अधिवक्ता #संदीप दीक्षित जीकी बहस समाप्त होने के बाद कोर्ट उठने तक जोरदार बहस की। 
हमारा उद्देश्य 68500 शिक्षक भर्ती के केस को त्वरित निस्तारित कराने का है। जिस परिप्रेक्ष्य में  *सीनियर अधिवक्ता श्री जयदीप नारायण माथुर सर के द्वारा कल बहस को कंटिन्यू रखने के लिए  कहा गया ।
जिसमें   जज साहब ने  सीनियर अधिवक्ता  श्री माथुर सर की बात को तवज्जो देते हुए इसे कल कंटिन्यू रखने को कहा है।
आगे की बहुत सारी  बातें  हैं जो आप सभी से साझा करनी हैं *आज रात्रि में वीडियो के माध्यम से  साझा की जाएंगी।

बहुत-बहुत आभार हमारे सभी सीनियर अधिवक्ताओं का
अवनीश कुमार यादव ,आलोक सिंह ,आशुतोष वर्मा "आजाद" ,गोपाल  यादव, एवं संघर्षशील साथी  भाई तूफान सिंह यादव जी एवं अन्य साथी गण*l

 लीगल टीम लखनऊ

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts