Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक शिक्षक भर्ती🚩लखनऊखंडपीठ कोर्ट अपडेट दिनांक:-26-02-2020:समय:-02:15 PM

#सभी_साथियों_को_रवि_पाण्डेय_का_प्रणाम🙏 69000-®-शिक्षक भर्ती का बाहुचर्चित, केस 156/2019 आज माननीय उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के कोर्ट न.-1 के द्वय खंडपीठ में पूर्व नियोजित समय 03:15 मिनट पर टेकअप हुआ।


☣️केस का सबसे #चर्चित_चेहरा #आनंद_नंदन_साहब ने डाइस पर कमान संभाली।
ध्यान दे आनंद नंदन साहब ने बहुत अहम किरदार निभाया था #अवैध_शिक्षकमित्रो का समायोजन रद्द कराने में सर्वोच्च न्यायालय में।
अगर आपको ऐसा लगता है उनकी कोई गलती थी आज कोर्ट में तो ऐसा बिल्कुल गलत नही है। क्योंकि जब आप न्यायालय में न्याय के लिए जा रहे है तो कम से कम न्याय से ही प्रवेश कीजिये।

केस शुरू होते ही पंकज सर ने स्प्ष्ट रूप से बोल दिया मिस्टर ध्यान दीजिएगा की रिपीट बिल्कुल न हो....कमाल की बात ये है माननीय जज साहब भी उस अधिवक्ता से रिपीट आर्गुमेंट न करने की अपेक्षा कर लिए जो आज तक केस 156/2019 में कोर्ट न.1 की बात तो छोड़िए उच्च न्यायालय लखनऊ तक को नही देखे थे।

खैर अधिवक्ता और जज के बीच होने वाले इस गुफ़्तगु में पूर्ण विराम उस समय आ खटका जैसे ही 5 मिनट के बाद माननीय नंदन साहब ने #आनंद_यादव_VS_स्टेट_ऑफ_यूनियन का जिक्र किया।

केस का जिक्र होते ही शायद जज साहब को रिपीट वाला शब्द याद आया और माननीय जी से उनकी याचिका पूछ बैठे।
🚫 किसकी तरफ से आप बहस करने आये है???

🚫 156/2019 तो मेन लीडिंग पीटिशन है आप किसका पक्ष रखने आये है???

🚫 कोई याचिका बताइए जिसपे आप अपीयर हो रहे है???

🚫मेला नही है ऐसे तो सब लोग आते रहेंगे अगर सबको परमिट करते जाए????

🚫आप अपने रिटेन दे दीजिए?????

लाख प्रयाश के बाद भी उन्हें आगे परमिट नही किया गया और इस तरह से सुप्रीम कोर्ट के #अग्नि_मिसाइल सर का साबमिशन पूर्ण हुआ।

आगे के क्रम में डॉ एल पी मिश्रा जी और एस जी परिहार साहब कोर्ट से अंत समय नदारद रहे जिससे उनकी सुनवाई नही हो पायी।

■● एस के कालिया साहब आज कोर्ट में उपस्थित थे और उन्होंने कल के लिए प्रे किया कि कल केस को लगा दीजिये।

■● साथ ही साथ निवेदन किया प्रयाश ये रहे कल विपक्ष की बहस खत्म हो जाये साबमिशन ले लिया जाए।

■● उम्मीद है कल विपक्ष के दोनों अधिवक्ता श्री एल पी मिश्रा जी एव श्री जी एस परिहार जी का साबमिशन खत्म हो जाएगा।

■● आगे एक या दो दिन की बहस में आदेश सुरक्षित हो जाएगा।

■◆ आगले सप्ताह आदेश सुरक्षित हो जाएगा ऐसा उम्मीद है।

🚩#जय_महाकाल🚩
✍️ #रवि_पाण्डेय

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts