यूपी शिक्षक भर्ती 2021: प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के पदों पर हो रही बंपर भर्तियां, जानें डिटेल

 नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के लिए कुल 1894 पदों पर भर्ती की तैयारी है. यूपी टीईटी 2020 इस परीक्षा के बाद ही आयोजित की जाएगी. राज्य सरकार द्वारा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. विशेष सचिव आरवी सिंह ने प्रश्नपत्रों का पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया है.


भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates)
भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 18 फरवरी 2021
आवेदन शुरू होने की तारीख: 22 फरवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 6 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 9 मार्च 2021
परीक्षा केंद्र निर्धारण: 19 मार्च 2021 तक
प्रवेश पत्र अपलोड होने की तारीख: 5 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा की तारीख: 11 अप्रैल 2021
आंसर-की वेबसाइट पर जारी होने की तारीख: 16 अप्रैल 2021
आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख: 30 अप्रैल 2021
आपत्तियों का निराकरण करने की तारीख: 4 मई 2021
सुधार के बाद आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड होने की तारीख: 7 मई 2021
रिजल्ट की घोषणा: 11 मई 2021

महत्वपूर्ण जानकारियां
भर्ती परीक्षा ऑप्शनल होगी जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर भरना होगा. आवेदन शुल्क दोनों पदों की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तय किए गए हैं. एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्नपत्रों के चयन की सुविधा दी जाएगी.उपरोक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी. सहायक अध्यापक के पद के लिए एक प्रश्नपत्र और प्रधानाध्यापक को दो पेपर देने होंगे. प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को कुल पांच वर्ष के अध्यापन का अनुभव होना चाहिए.


पद अनुसार पेपर पैटर्न
सहायक अध्यापक
पद के लिए सामान्य ज्ञान सभी के लिए अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन व विज्ञान-गणित में से किसी एक का चयन कर उसकी परीक्षा देनी होगी. भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी या संस्कृत में से किसी एक का चयन कर उसी भाषा में परीक्षा देनी होगी. सहायक अध्यापक पद का पहला प्रश्नपत्र 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान का और दूसरा प्रश्नपत्र 100 प्रश्न संबंधित खण्ड के होंगे.

प्रधानाध्यापक पद के लिए कुल दो पेपर देने होंगे. पहला प्रश्नपत्र शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न कानूनों, नियमों, शासनादेशों आदि का होगा. दूसरा प्रश्नपत्र ग्रेजुएशन लेवल पाठ्यक्रम के आधार पर सामान्य प्रशसनिक क्षमता व अन्य विषयों के ज्ञान पर होगा.

ऐसे होगा प्रश्नपत्र
सामान्य ज्ञान
खण्ड क- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत
खण्ड ख- सामाजिक अध्ययन
खण्ड ग- गणित, विज्ञान
प्रधानाध्यापक पद के लिए- ग्रेजुएशन लेवल के विषयों का ज्ञान, सामान्य प्रशासनिक क्षमता, शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन.

परीक्षा का समय (Examination Time)
परीक्षा की तारीख 11 अप्रैल 2021 तय की गई है.
सुबह 9 से 11 बजे तक-सहायक अध्यापक के लिए परीक्षा होगी.
दोपहर एक से 3.30 बजे तक और 4.30 से 5.30 बजे तक  प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा होंगी.