बेसिक शिक्षा: 30 से कम छात्र संख्या है तो स्कूलों का होगा विलय

 बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों की विभाग ने रिपोर्ट मांगी है। जिन विद्यालयों में छात्र संख्या 30 से कम है उन विद्यालयों को दूसरे स्कूल के साथ मर्ज कर दिया जाएगा जिससे कि संसाधनों की बचत के साथ छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जा सके।


जानकारी के अनुसार महामारी काल में पूरे साल विद्यालय लगभग बंद ही रहे हैं। जिसके चलते इस साल स्कूलों के नामांकन में भी कमी आई है। इसके साथ ही नए नामांकन की संख्या भी पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम रही। अब विभाग ने 30 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को दूसरे स्कूल में विलय करने की तैयारी कर ली है। सभी जिले में ब्लाक स्तर पर स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है जिसमें ऐसे विद्यालय को चिन्हित करने को कहा गया जहां की छात्र संख्या मानक से कम है। इसके बाद स्कूलों को आपस में विलय करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि उच्च अधिकारियों की ओर से स्कूलों की रिपोर्ट मांगी जा रही है जिससे तैयार करके समय से भेजा जाएगा। अगले आदेश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।