अलीगढ़:- 10 माह 18 दिन बाद खुलेंगे जिले के परिषदीय स्कूल

 कोरोना वैक्सीन आने के बाद अब नौनिहालों को भी स्कूल बुलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सभी विद्यालय 10 फरवरी से खोले जाएंगे। 10 माह 18 दिन बाद पहले चरण में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। इसके बाद प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे।



कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च 2020 से बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सभी स्कूल लगातार बंद चल रहे थे। जिसके कारण वित्तविहीन शिक्षक संघलगातार प्राथमिक कक्षाओं को शुरू करने की मांग उठा रहे थे। अब जब सरकार ने कोरोना वैक्सीन लांच कर दी है, तब विद्यार्थियों को पूरी सुरक्षा के साथ स्कूल बुलाने की तैयारी कर ली गई है। सबसे पहले 10 फरवरी को उच्च प्राथमिक कक्षा यानी 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी स्कूल आना शुरू करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 1 मार्च से कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र छात्राओं को विद्यालय बुलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉलक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूलों को खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परिषदीय समेत सभी वित्तविहीन व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान भी विद्यार्थियों को स्कूल बुला सकेंगे। लेकिन इससे पहले उन्हें सुरक्षा के सारे इंतजाम दुरुस्त रखने होंगे।