- UPTET Result 2022 LIVE Updates: यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में ही updeled.gov.in पर, ये हैं मिनिमम क्वालिफाईंग मार्क्स
- UPTET 2021 Result Live : यूपीटीईटी रिजल्ट आज, लाइफटाइम रहेगी सर्टिफिकेट की वैधता, जानें अपडेट
- UPTET: यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की में 8 प्रश्न गलत, 9 के बदले उत्तर, क्या होगा अंकों का प्रावधान
- आज 2 बजे जारी किए जाएंगे UPTET के परिणाम, इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की थी परीक्षा पास
- UPTET 2021 Cut off: कितना होगा यूपीटीईटी का कट ऑफ, यहां जानें कैसे चेक करना है स्कोर
- UPTET 2021 Result: आज जारी होगा यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
शासन ने 10 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा है, सभी अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थी 14 मई तक आवेदन भेज सकते हैं। चयन बोर्ड की भर्तियों को लेकर असमंजस रहा है, क्योंकि पहले कार्यकाल में योगी सरकार ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, चयन बोर्ड और परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से होने वाली शिक्षा विभाग की सभी भर्तियां करने के लिए नया उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित करने के संकेत दिए थे। इसीलिए पांच सदस्यों को जब दूसरा कार्यकाल दिया गया तो इसमें इसका उल्लेख था कि यदि नया आयोग गठित होता तो उनका कार्यकाल स्वत: खत्म हो जाएगा। अब सदस्यों की चयन प्रक्रिया से साफ हो गया है कि अभी नया आयोग अस्तित्व में आने वाला नहीं है। ऐसे में जून के अंत तक ही नया विज्ञापन और प्रधानाचार्य आदि पदों के लिए साक्षात्कार शुरू हो सकता है। टूटा
19 साल की भर्तियों का रिकार्ड : चयन बोर्ड ने 1998 से अप्रैल 2017 तक कुल 30,536 पदों के लिए चयन किया था, इनमें प्रधानाचार्य 2779, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 21506 व प्रवक्ता 6253 थे। चयन बोर्ड का दावा है कि अप्रैल 2017 में आठ विज्ञापनों के सापेक्ष भर्ती की प्रक्रिया व पूर्व में लंबित विज्ञापनों में चयनितों के समायोजन की प्रक्रिया लंबित थी। इन सभी को पूरा कराने के साथ ही 2021 में नया विज्ञापन निकालकर तय समय में उसे पूरा किया।
- UPTET Result 2021 LIVE Updates: कुछ ही देर में जारी होंगे यूपीटीईटी रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
- UPTET result के बाद 70 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती की मांग
- शासन से अस्वीकृत हुआ परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास का प्रस्ताव
- बीएड की पढ़ाई फिलहाल पुराने पाठ्यक्रम से ही होगी
- राजस्व निरीक्षकों व नायब तहसीलदारों की होगी भर्ती, जानिए कितने पदों पर होंगी यह भर्तियां
- संभल डीएम का आदेश, अब सात बजे से खुलेंगे स्कूल
अब होंगी ये भर्तियां
चयन बोर्ड को 2019-20 के लिए प्रधानाचार्य भर्ती के 1453 पदों का आनलाइन अधियाचन मिला है। वहीं, 2022 के लिए तीन से 20 दिसंबर 2021 तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे, इसमें टीजीटी के लिए 4500, प्रवक्ता के 850 और प्रधानाचार्य के 465 पदों का विज्ञापन मिला है। 2011 की प्रधानाचार्य भर्ती के कानपुर मंडल के 100 पदों के लिए साक्षात्कार भी कराए गए हैं।
0 Comments