नई दिल्ली: UPTET 2021 के Result का छात्रों को लंबे टाइम से इंतजार हो रहा था। लेकिन अब करीब 19 लाख अभ्यर्थियों का अब इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि आज यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट जारी होगा।
बता दें कि यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें शामिल अभ्यर्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे। यूपी टीईटी परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। UP TET के 19.30 लाख अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला आज होगा। UP शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के रिजल्ट के लिए छात्रों का काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है।आज यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट (UPTET 2021 Result) जारी होने के बाद छात्र आसान तरीके से अपने परिणाम चेक कर सकेंगे। दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके अपना रोल नम्बर डालकर उसमें आपका रिजल्ट आ जाएगा। बता दें कि यूपीटीईटी 2021 की Final Answer की 7 अप्रैल को ही जारी की जा चुकी है। वहीं UPTET का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। जबकि इसका रिजल्ट 25 फरवरी को आना था। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के चलते रिजल्ट जारी करने में 1 महीने से अधिक की देरी हुई है।
आज जारी होगा यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट
बता दें कि इस साल की कुल 10,73,302 उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा में पेपर 1 में शामिल हुए थे। साथ ही पेपर 2 के लिए कुल 7,48,810 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था। आज रिजल्ट (UPTET 2021 Result) घोषित होने के बाद UPTET में सफल होने वाले उम्मीदवार यूपी में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट होगी। रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकलवा लें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
0 Comments