बरेली, रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं करेगा। वही बदलाव अपनाएगा जो नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की ओर से किए जाएंगे। फिलहाल बीएड की पढ़ाई पुराने पाठ्यक्रम से ही होगी।
- UPSSSC 100 दिन में विभिन्न विभागों में 21570 पदों पर भर्ती के लिए कराएगा परीक्षा
- UPTET 2021 : कल आएगा परिणाम, आज जारी होगी संशोधित उत्तरमाला
- माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाला, मूल अभिलेख तलब
- योगी सरकार 100 दिनों में उत्तर प्रदेश के 9.74 लाख युवाओं को देगी टैबलेट और स्मार्ट फोन
- सोनभद्र: भीषण गर्मी के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के संचालन का समय बदला
रुहेलखंड विश्वविद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। इस नीति के मुताबिक कोर्स की शुरुआत से ही सेमेस्टर प्रणाली लागू होनी है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम शुरू कर दिया है। इसी वजह से सवाल उठाया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत बीएड में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाए।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस पर मंथन के बाद पाठ्यक्रम में बदलाव न करने का फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय को बदलाव का अधिकार नहीं है। लिहाजा विश्वविद्यालय एनसीईआरटी के आदेश का इंतजार कर रहा है। उसके बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा।
- वाराणसी में भी बदला स्कूलों के संचालन का समय, जानिए अब कितने से कितने बजे तक खुलेंगे स्कूल
- चन्दौली : भीषण गर्मी और धूप के दृष्टिगत स्कूलों के समय में हुए परिवर्तन, देखें आदेश
- Result declared यूपी टीईटी 2021 : आठ अप्रैल को आएगा परिणाम, कल जारी होगी संशोधित उत्तरमाला
- 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में
- इस विभाग के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को भी मिला बढ़े महंगाई भत्ते का फायदा, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी