लखनऊ: अगले पांच वर्ष के लिए तो योगी सरकार का लक्ष्य बड़ा है, लेकिन हर क्षेत्र में बदलती तस्वीर सौ दिन में ही दिखा देने की तैयारी है। ईज आफ डूइंग की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को देश में शीर्ष स्थान पर लाने के लक्ष्य के साथ चल रही सरकार ने तय किया है कि मात्र तीन माह में ही एक बड़ा ऋण मेला लगाकर प्रदेशभर के एक लाख छोटे उद्यमियों को बैंक से लोन दिलाया जाएगा, ताकि अच्छी संख्या में रोजगार-स्वरोजगार के अवसर तैयार हों।
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण: माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-631/2021 संजय सिंह व 25 अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 05.10.2021 के अनुपालन में याचीगण के प्रत्यावेदन का निस्तारण
- BSA ने 85 शिक्षको एवं शिक्षामित्रों से मांगा जवाब- जानिए क्या है मामला
- UPTET का रिजल्ट हो चुका है जारी, जाने- कितने हजार शिक्षकों के पदों में हो सकती है भर्तियां
- बेसिक में गलत जिला आवंटन में तीन साल से उलझे दो हजार से अधिक शिक्षक
- ईपीएफओ का आदेश, सभी शिक्षामित्रों का काटें पीएफ
दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को सौ दिन की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। औद्योगिक विकास सेक्टर की कार्ययोजना को योगी स्वीकृति दे चुके हैं। इसमें कई बड़े लक्ष्य हैं। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग की योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री मानते हैं कि पांच वर्ष में रोजगार सृजन के क्षेत्र में एमएसएमई विभाग ने सराहनीय भूमिका निभाई है। आसान शर्तों पर ऋण की उपलब्धता से युवाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता भी मिल रही है।
- भर्तियों पर बढ़ा विवाद अभ्यर्थी हो रहे परेशान: कई भर्तियों का मामला पहुंचा है कोर्ट, आयोग को नियम में बदलाव करना पड़ा, इससे भर्ती प्रक्रिया लंबी खिंची
- मेडिकल कॉलेजों में सौ दिन में होंगी 3000 नियुक्तियां
- यूपीपीएससी : अभियंत्रण सेवा परीक्षा स्थगित, अब 29 मई को होगी
- UPTET 2021 परिणाम के प्रकाशन के सम्बन्ध में PNP द्वारा जारी अधिकारिक विज्ञप्ति
- UPTET 2021: कई बाधाएं पार कर पूरी हुई पात्रता परीक्षा: सीटीईटी की तरह यूपीटीईटी को भी साल में दो बार कराने की व्यवस्था, साल में एक बार ही परीक्षा कराने में छूट रहा पसीना
इससे एमएसएमई का निर्यात भी बढ़ा है। ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए अगले पांच वर्ष में बैंकों के सहयोग से क्षेत्र की वार्षिक क्रेडिट को पांच लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने की दिशा में प्रयास करने के लिए अधिकारियों से कहा है। उम्मीद है कि इससे लगभग पांच करोड़ रोजगार के अवसर तैयार होंगे। इससे पहले तीन माह के लिए लक्ष्य तय करते हुए ऋण मेला आयोजित करने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डा. नवनीत सहगल ने बताया कि ऋण मेला की तैयारी शुरू कर दी है। विवरण जुटाया जा रहा है कि कितने छोटे उद्यमियों या कारोबारियों ने ऋण के लिए बैंकों में आवेदन किया है। सौ दिन में बड़ा ऋण मेला आयोजित कर ऐसे एक लाख आवेदकों को ऋण दिलाया जाएगा। सहगल का कहना है कि इससे प्रदेश में करीब पांच लाख लोगों को रोजगार-स्वरोजगार मिल जाएगा।
0 تعليقات