लखनऊ: ग्राम्य विकास विभाग के वाद अब ईपीएफओ के निशाने पर वेसिक शिक्षा विभाग है। रोजगार सेवकों का ईपीएफ काटने का आदेश देने के वाद अव ईपीएफओ ने सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी शिक्षामित्रों का पीएफ अनिवार्य रूप से काटा जाए।
- सीधी भर्ती के लिए 2 पदों पर रिजल्ट जारी
- PPP मोड के तहत इन जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज : योगी
- सख्ती: छात्रवृत्ति के लिए छात्रों की बायोमीट्रिक उपस्थिति जरूरी होगी
- आउटसोर्सिंग कर्मियों का 2325 रुपये तक मानदेय बढ़ा
- बिना मान्यता चल रहे प्राथमिक विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
- राज्यकर्मी की तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था बदली
- बाँदा : विद्यालयों के समय में परिवर्तन आदेश जारी
ग्राम रोजगार सेवकों का ईपीएफ ना काटे जाने का मामला राज्यसभा में गुजरे हुए वजट सेशन में उठा था। इस दौरान चर्चा में अन्य कर्मचारियों के भी पीएफ और ईपीएफ न काटे जाने की बातें आई थीं। इसको देखते हुए पहले तो ईपीएफ विभाग ने रोजगार सेवकों का ईपीएफ काटे जाने का आदेश जारी किया था। ईपीएफओ ने अव अगली कड़ी में शिक्षामित्रों का पीएफ न काटे जाने की स्थिति को देखते हुए सर्व शिक्षा अभियान को नोटिस जारी किया है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय ने सर्व शिक्षा अभियान के वेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किए हैं कि वह इस आशय का प्रमाणपत्र कार्यालय में उपलब्ध कराएं कि सभी शिक्षामित्रों का पीएफ काटा जा रहा है।
- यूपी: कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को अब 15 हजार रुपये की जगह 25 हजार मिलेंगे
- विद्यालय व परीक्षा दोनों से गायब रहे 60 शिक्षक, होगी कार्रवाई
- शिक्षामित्र बनने के लिए लगाई फर्जी मार्कशीट, मिली चार साल की सजा, पढ़िए पूरा मामला
- शिक्षक न आएं तो हमें बताएं, होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
- UPTET 2021 PRIMARY FINAL ANSWER KEY: यूपीटीईटी की फाइनल आंसर की प्राथमिक स्तर
बीएसए ने सभी बीईओ को दिया आदेश
ईपीएफओ के आदेश के अनुक्रम में वीएसए लखनऊ ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे सभी शिक्षामित्रों की डीटेल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शिक्षामित्रों को भविष्य निधि का लाभ मिल सके। हालांकि सूत्र बताते हैं कि अव भी इस बात को लेकर विभाग में एक गफलत है कि कव से शिक्षामित्रों का पीएफ काटा जाएगा, जो समय पहले सेवा का वीत चुका है, उसमें कर्मचारियों के अंशदान को कैसे पूरा किया जाएगा। वहीं, सरकार के ऊपर शिक्षामित्रों का अंशदान देने पर कितना खर्च आएगा।
No comments:
Post a Comment