प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 17 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा-2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब 29 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।
- UPTET result के बाद 70 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती की मांग
- शासन से अस्वीकृत हुआ परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास का प्रस्ताव
- बीएड की पढ़ाई फिलहाल पुराने पाठ्यक्रम से ही होगी
- राजस्व निरीक्षकों व नायब तहसीलदारों की होगी भर्ती, जानिए कितने पदों पर होंगी यह भर्तियां
- संभल डीएम का आदेश, अब सात बजे से खुलेंगे स्कूल
- यूपी के एडेड माध्यमिक कालेजों में 7268 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, इसी माह डीआइओएस करेंगे सत्यापन
आयोग ने इस भर्ती के लिए 13 अगस्त 2021 को विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई थी। इसके तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 281 पदों पर भर्ती होनी है और इसके लिए 93045 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
- यूपीटीईटी 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी, 8 प्रश्नों पर मिले समान अंक, आज जारी होगा परिणाम
- योगी सरकार 100 दिन में 25 हजार बेरोजगार को निजी क्षेत्र में दिलाएगी काम
- UPSSSC 100 दिनों में विभिन्न विभाग 21570 पदों पर भर्ती के लिए कराएगा परीक्षा
- इंस्टाग्राम पर यूपी बोर्ड का पेपर बेचन वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
- सीबीएसई के टर्म 2 की परीक्षा में मान्य नहीं होंगे एक की प्रवेश पत्र
एई के 281 पदों में से 271 पद विभिन्न विभागों में सामान्य चयन और 10 पद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में विशेष चयन के हैं। लिखित परीक्षा 750 अंकों की होगी। इसमें 375-375 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्नपत्र होंगे। इसके अलावा 100 अंक इंटरव्यू के लिए निर्धारित किए गए हैं।इस प्रकार पूरी परीक्षा 850 अंकों की होगी। यूपीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के सुचारु रूप से संचालन को ध्यान में रखते हुए अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित की गई है, जो अब 29 मई को होगी।
0 Comments