श्रावस्ती,। सिरसिया ब्लाक सभागार में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बैठक में शैक्षिक नवाचारों व शिक्षा गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा हुई।
बीईओ ने 34 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों का नामांकन बढ्या जाय। साथ ही ग्राम पंचायत शिक्षा योजना को पूरा किया जाय। बैठक में
बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, डीबीटी पोर्टल पर आधार सत्यापन से संबंधित लंबित मामले की समीक्षा की गई। इसके साथ ही यूनिफॉर्म, जूते-मोजे के साथ विद्यालय में न्यूनतम 90 प्रतिशत उपस्थिति करने और पोर्टल पर फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट, मिशन कंपोजिट ग्रांट 2025-26 का उपयोग, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य और आउट ऑफ स्कूल बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज करने की समीक्षा की गई।
