Advertisement

पुलिसकर्मियों को तबादले के लिए लाना होगा सेवा विवरण

 लखनऊ,  । पुलिस की स्थानांतरण नीति में सुधार किया गया है, जिसके आधार पर डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के तबादलों को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है। अपने तबादले के लिए मुख्यालय आने वाले पुलिस कर्मियों को अब सर्विस बुक भी साथ लानी होगी।



पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय के अनुरूप 2019 बैच तक के उपनिरीक्षकों व आरक्षियों का तबादला अनुकंपा के आधार पर होगा जबकि 2019 बैच के ऐसे पुलिस कर्मी जो पति-पत्नी हैं, उनके प्रकरणों में ही अनुकंपा के आधार पर विचार होगा। पुलिस कर्मियों को निर्धारित शर्तों के तहत यह सुविधा मिलेगी। 2019 के बाद भर्ती दरोगा व आरक्षी को तबादले के लिए मुख्यालय में उपस्थित होने की अनुमति न दिए जाने का भी निर्देश है। यह भी कहा गया है कि 2019 के बाद भर्ती ऐसे पुलिसकर्मी जो पति-पत्नी हैं, उन्हें ही उपस्थित होने की अनुमति दी जाए।

UPTET news