Advertisement

गांव में ही बनेगा आधार कार्ड, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत

 प्रतापगढ़: अब ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए ब्लॉक या शहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले की ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों में ही आधार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे लाखों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।


पंचायत भवनों में शुरू होगी आधार सेवा

पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के 18 पंचायत भवनों में आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए पंचायत राज विभाग जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेगा।
इन केंद्रों पर आवश्यक तकनीकी उपकरण भी लगाए जाएंगे, जिससे आधार से जुड़ी सभी सेवाएं गांव में ही मिल सकें।


इन सेवाओं का मिलेगा लाभ

पंचायत भवनों में संचालित आधार सेवा केंद्रों पर ग्रामीणों को:

  • नया आधार कार्ड बनवाने

  • आधार में नाम, पता, जन्मतिथि अपडेट

  • बायोमेट्रिक अपडेट

  • आधार प्रमाणीकरण (Authentication)

जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इन केंद्रों का संचालन पंचायत सहायक के माध्यम से किया जाएगा।


UIDAI से मिली पूरी मंजूरी

योजना को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पंचायत राज विभाग को:

  • Registrar ID

  • Implementing Agency ID

जारी कर दी है। इससे आधार सेवाओं का संचालन पूरी तरह अधिकृत, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा।


पायलट सफल रहा तो 1148 पंचायतों में खुलेगा केंद्र

UIDAI के अनुसार यह पहल डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।
पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर जिले की 1148 ग्राम पंचायतों में आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।


26 फीसदी बच्चों का ही बना आधार, चिंता बढ़ी

जिले के परिषदीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 03 से 05 वर्ष आयु वर्ग के केवल 26% बच्चों का ही आधार कार्ड बन पाया है
आधार न होने के कारण डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के तहत अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजने में परेशानी आ रही है।

हालांकि 05 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 91% बच्चों का आधार बन चुका है


अधिकारियों को दिए गए निर्देश

सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने बताया कि

बीएसए और डीपीओ को बच्चों के आधार लक्ष्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

UPTET news