Breaking Posts

Top Post Ad

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 - पुरस्कार समारोह (लखनऊ)

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पी0 एच0 डी0 चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है।इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृष्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है।

मार्च से शुरू होगा स्कूल चलो अभियान

नौनिहालों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एक सप्ताह बाद स्कूल चलो अभियान का आगाज होगा। 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए स्कूल चलो अभियान को प्रभावी तौर पर संचालित करने के लिए शासन ने जनपदीय अधिकारियों को फरमान जारी किया है।

उत्‍तर प्रदेश्‍ा में 3 साल में नहीं खुला एक भी नवीन प्राइमरी स्कूल

सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में पिछले तीन साल से कोई नया स्कूल नहीं खुला। इस योजना के तहत केंद्र की ओर से राज्य को पिछले तीन साल में करीब 11 लाख रुपये की राशि मिली है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार 65 फीसदी राशि देता है जबकि 35 फीसदी राज्य को खर्च करना पड़ता है। यूपी सरकार इस फंड को बेहद कम बताते हुए केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाती रही है।

फर्रुखाबाद का तृतीय चयन cutoff जारी - 72825 Primary Teacher Latest News

फर्रुखाबाद का तृतीय चयन cutoff जारी - 72825 Primary Teacher Latest News
जनपद फर्रुखाबाद का तृतीय चयन cutoff जारी, मूल कागज दिनांक 25 फरवरी होंगे जमा, नियुक्ति पत्र वितरण 27 फरवरी को

Sitapur 3rd Cut-off : 72825 Primary Teacher Latest News

 Sitapur 3rd Cut-off : 72825 Primary Teacher Latest News

Amethi, Allahabad 3rd cut off : 72825 Primary Teacher Latest News

Amethi, Allahabad 3rd cut off : 72825 Primary Teacher Latest News

kaushambhi 3rd cut off list : 72825 Primary Teacher Latest News

 kaushambhi 3rd cut off list : 72825 Primary Teacher Latest News

farrukhabad 3rd cut off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती

farrukhabad  3rd cut off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती

उच्च प्राथमिक में भाषा और सोसल की सीधी भर्ती याचिका पर कल सुनवाई

उच्च प्राथमिक में भाषा और सोसल की सीधी भर्ती की मांग वाली याचिका पर कल सुनवाई होगी फ्रेस केस में कोर्ट नम्बर 4 में।। Case Status - Allahabad

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 23 /02/ 2015

Sewa chayan Board : Recruitment of lecturer updates

Sewa chayan Board : Recruitment of lecturer updates

bareily 3rd Cut-off updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

bareily 3rd Cut-off updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जीतेन्द्र सिंह सेंगर की कलम से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दो टके की जुबान बराबर / दो टके का इंसान -- जो टीईटी अभ्यर्थी/अभ्यार्थिनी केवल मौखिक रूप से / फ़ोन से / सोशल मीडिया से मात्र और मात्र शब्द चित्रण करता है / जानकारी लेता है लेकिन जमीनी स्तर पर किसी तरह का कोई सहयोग नहीं करता है हालाँकि ऐसा इंसान अपनी ऐसी नीचता पर गर्व महसूस करता है जैसे काला कौवा गन्दगी पर चोंच मारकर | ऐसे लोग जिन्दा शरीर में सड़े-गले जमीर के धनी होते हैं |

प्रशिक्षु शिक्षकों का होगा मूल्यांकन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संभल। प्रदेश शासन द्वारा 72 हजार शिक्षकों की नियुक्तियों के क्रम में जिले को सात सौ नए शिक्षक मिलेंगे। अब तक करीब चार सौ से अधिक शिक्षक कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। इन प्रशिक्षु शिक्षकों के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई हैं।
प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही हैं, जिसमें तीन काउंसलिंग पूरी हो चुकी है, चौथी काउंसलिंग अभी शेष हैं। इस प्रक्रिया के तहत संभल जिले को करीब सात सौ शिक्षक मिलेंगे।

मार्च में होंगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं इस बार मार्च में कराई जाएंगी और परीक्षाफल 28 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। गृह परीक्षाएं होंगी और तय कार्यक्रम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में प्रदेश के सभी बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि इस बार एक अप्रैल से शिक्षण सत्र शुरू होना है, इसलिए परीक्षा मार्च में ही कराई जा रही है।

जीआईसी शिक्षकों को 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली एलटी ग्रेडशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जीआईसी में
बालिका वर्ग के 3964 एवं बालक वर्ग के 2681 खाली पदों पर अक्तूबर महीने में आवेदन मांगा गया था। इन
आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद इस समय मेरिट का निर्धारण किया जा रहा है।

बीएड के पेपर का पैटर्न और मार्क्स तय , BEd New Examination Pattern

BEd New Examination Pattern
नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने बीएड के पेपर का पैटर्न और मार्क्स तय कर दिया है। अब प्रैक्टिकल मार्क्स अलग-अलग नहीं दिए जा सकेंगे। हर स्टूडेंट्स के लिए 20 सप्ताह की फील्ड ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। यही नहीं दो वर्षीय बीएड की पढ़ाई भी सेमेस्टर सिस्टम से होगी। हर छह महीने में एग्जाम कराके रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बैठक की : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बांसी। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को स्थानीय तिलक इंटर कालेज में जिला संयोजक विजय बहादुर राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 25 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में शिक्षक भर्ती पर होने वाले अहम सुनवाई पर चर्चा की गई। विजय बहादुर ने कहा कि 25 फरवरी सुप्रीम कोर्ट में शिक्षक भर्ती को लेकर अहम सुनवाई है। जिसमें हम बहुत ही मजबूत स्थित में हैं और उसमें पैरवी करते हुए अपनी बात रखेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पांच लाख पदों पर टीईटी 2011 उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार को हर हाल में करना ही होगा।

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 23 Feb 2015

97/105 Marks Vale Abhyarthee Supreme Court Mein Apnee Niyukti Ka Dava Pesh Karenge

कल हमारी विधिक टीम द्वारा IA को रीड करके व कुछ करेक्शन के उपरांत अपने AOR श्री अमित पवन जी को उपलब्ध करा दिया गया हैं! जिसे आज या सोमवार तक फाइल कर दिया जायेगा! इसमें हमने अपने समस्त डॉक्यूमेंट लगा दिए हैं व लगभग २००० counselled कैंडिडेट्स को respondent बनाया गया हैं ! इस IA में अपने सम्पूर्ण प्रभावी दस्तावेजों को लगा दिया गया हैं व उत्तर प्रदेश की शैक्षिक दुर्व्यवस्था को दर्शाते हुए प्रदेश के बेरोजगारों से हुयी लूट (लगभग ३५० करोड़) व RTE एक्ट, मूल अधिकार, न्यायालय के आदेशों की अवमानना को दर्शा कर समस्त १०५/९७ को तत्काल नियुक्ति पत्र का सख्त आदेश देने की मांग की गयी हैं!

Balrampur शिक्षकाें की भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कल से बीएसए दफ्तर में बंटेंगे नियुक्ति पत्र

Balrampur डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है।शिक्षकाें की भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कल से बीएसए दफ्तर में बंटेंगे नियुक्ति पत्र
बीएसए दफ्तर में 584 प्रशिक्षु शिक्षकाें को 23 फरवरी को दोपहर दो बजे से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकाें की सूची नेट पर भी अपलोड कर दी गई है। वे नेट पर क्रमांक देखकर बीएसए दफ्तर से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

BADAUN डायट सूत्रों की माने तो तीसरे चरण के बाद अधिकांश श्रेणियों में पद भर जाएंगे

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण में सभी श्रेणियों में 406 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। शनिवार को डायट प्रशासन ने सूची तैयार कर अनुमोदन को डीएम के पास भेज दी है। सोमवार को सूची जारी होने के बाद प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र लेने के लिए डायट बुलाया जाएगा।

एक बार फिर अनोखा कॉम्बिनेशन - प्रोफेशनल और प्रमोशन की डेट एक ही तारीख पर

एक बार फिर अनोखा कॉम्बिनेशन
अब न जाने ऐसा कॉम्बिनेशन फिर कब आएगा

एक वार फिर वही धमाका
प्रोफेशनल और प्रमोशन की डेट एक ही तारीख पर

पहुची 26 फरबरी
Writ - A / 39466 / 2014
[Allahabad]

शिक्षा मित्र सम्बन्धी इलाहाबाद बेंच में सुनवाई 24 फरवरी को

Chief Justice's Court
Case :- WRIT - C No. - 32572 of 2014
Petitioner :- Shivam Rajan & 3 Others
Respondent :- State Of U.P. & 4 Others
Counsel for Petitioner :- Indrasen Singh Tomar
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.

प्रधानाचार्यो के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु : MODEL SCHOOL PRINCIPAL RECRUITMENT UP

विज्ञप्ति का प्रकाशन : 21.02.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि : 21.02.2015

Facebook