Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड के पेपर का पैटर्न और मार्क्स तय , BEd New Examination Pattern

BEd New Examination Pattern
नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने बीएड के पेपर का पैटर्न और मार्क्स तय कर दिया है। अब प्रैक्टिकल मार्क्स अलग-अलग नहीं दिए जा सकेंगे। हर स्टूडेंट्स के लिए 20 सप्ताह की फील्ड ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। यही नहीं दो वर्षीय बीएड की पढ़ाई भी सेमेस्टर सिस्टम से होगी। हर छह महीने में एग्जाम कराके रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

यूपी के 11 राज्य विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध 1200 से ज्यादा कॉलेजों में बीएड की 1.40 लाख सीटें हैं। हर विश्वविद्यालय के पेपर का पैटर्न और मार्क्स देने की व्यवस्था अलग-अलग है। छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी का प्रैक्टिकल एग्जाम 200 मार्क्स का होता है।
पूर्वांचल सहित तमाम विश्वविद्यालय ऐसे हैं, जहां कि प्रैक्टिकल एग्जाम 400 मार्क्स का होता है। इससे शिक्षकों की नियुक्ति की मेरिट लिस्ट बनाने में काफी दिक्कत होती थी। इसको ध्यान में रखकर ही एनसीटीई ने पहली बार पेपर का पैटर्न, उसके मार्क्स निर्धारित कर दिए हैं।
अब सभी राज्य विश्वविद्यालयों को बीएड के समान कोर्स की पढ़ाई, परीक्षा करानी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश स्व वित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि कानपुर यूनिवर्सिटी से बीएड के 150 कॉलेज संबद्ध हैं। 20 हजार से ज्यादा सीटें भरी जाती हैं।
सेमेस्टर फर्स्ट कोर्स और मार्क्स
कोर्स 1चाइल्ड हुड एंड ग्रोइंग अप-100
कोर्स 2कंटेप्रोरी इंडिया एंड एजूकेशन-100
कोर्स 4लैंग्वेज ए क्रास द कॅरिकुलअम-50
कोर्स 5अंडर स्टैंडिंग डिसिप्लिंस एंड सब्जेक्ट-50
कोर्स ईपीसी-1रीडिंग एंड रिफ्लेक्टिंग ऑन टेक्स्ट-50
सेकेंड सेमेस्टर
कोर्स 3लर्निंग एंड टीचिंग-100
कोर्स 7एपेडागोगी ऑफ ए स्कूल सब्जेक्ट पार्ट-150
कोर्स 8एनॉलेज एंड कॅरिकुलम पार्ट-150
कोर्स 9एसेसमेंट फॉर लर्निंग-100
कोर्स ईपीसी-2ड्रामा एंड आर्ट एजूकेशन-50
थर्ड सेमेस्टर
कोर्स 7बीपेडागोगी ऑफ ए स्कूल सब्जेक्ट पार्ट-1150
स्कूल इंटर्नशिप-250
फोर्थ सेमेस्टर
कोर्स 6जेंडर स्कूल एंड सोसायटी-50
कोर्स 8बीनॉलेज एंड कॅरिकुलम पार्ट-1150
कोर्स 10क्रिएटिंग एन इनक्लूसिव स्कूल-50
कोर्स 11आप्शनल कोर्स50
कोर्स ईपीसी-3क्रिटिकल अंडर स्टैंडिंग ऑफ आईसीटी-50
कोर्स ईपीसी-4अंडर स्टैंडिंग द सेल्फ-50


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates