Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NICE POST BY ...........Shalabh Tiwari

NICE POST BY ...................Shalabh Tiwari
टेट मेरिट से हुयी इस भर्ती से पूर्व जितने भी लोग बेसिक शिक्षा परिषद् के स्कूल्स में टीचिंग कर रहे थे सभी को अपने एकेडमिक के नंबरों के बल पर जॉब मिली थी जिसका नतीजा यह हुआ है कि 4th,5th class तक के बच्चों को अक्षर ज्ञान नहीं है ,,,,, अब सवाल यह है कि जिन बच्चों को अक्षर ज्ञान ही ना हो उन्हें lesson plan से पढ़ाने की तकनीक कहाँ से लाई जाये ,,,,

खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है ,,,, अब देखना यह है कि टेट मेरिट वाले खरबूजे एकेडमिक के खरबूजों के रंग में रँगते हैं या टीचिंग का एक स्टैण्डर्ड स्थापित करके उन्हें सुधरने के लिए बाध्य करते हैं ,,,,,,, फिलहाल स्थिति यह है कि जिन स्कूल्स में टेट मेरिट से चयनित टीचर पढ़ा रहे हैं वहाँ के बच्चे और उनके अभिभावक दोनों ही प्रसन्न हैं और पहले से काम कर रहा स्टाफ शर्मिंदगी महसूस कर रहा है .....
टेट मेरिट से चयनितों के सामने शिक्षण के प्रतिकूल माहौल में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने की चुनौती है ,,,, टेट मेरिट की असल विजय तभी मानी जायेगी जब हम वर्तमान परिद्रश्य में आमूल-चूल परिवर्तन ला सकें ,,,,,,,,,
जो लोग नियुक्तिपत्र पा चुके हैं वो teaching-learning process में नए प्रयोग करें और अपने अनुभव फेसबुक पर साझा करें ,,,,, कुछ लोगों ने फेसबुक को सिर्फ चन्दा वसूली का जरिया बना दिया है ,,,,,, कुछ महान विधिवेत्ता तो 22 अप्रैल की सुनवाई के लिए अभी से fielding सजाने लगे हैं ,,, ऐसे लोगों की पोस्ट्स को देखते ही आँख बंद करके आत्मानुशासन का अभ्यास करें ......
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates