Breaking Posts

Top Post Ad

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 72825 की पाँचवी काउन्सलिन्ग मे लगने वाले दस्तावेजो की सूची

फ़ाइल मे इसी क्रम से सभी छायाप्रतियाँ (फोटोकॉपी) लगाकर प्रत्येक डाइट पर 3 फ़ाइल लेकर जाएँ (जमा दो ही फ़ाइल होंगी) व कम से कम 2 फोटो प्रत्येक फ़ाइल मे नत्थी कर दें इसके अलावा 1 फोटो जांच प्रपत्र पर लगाएँ, सभी दस्तावेज़ स्वप्रमाणित ही मान्य होंगे...
यदि आप किसी जिले मे काउन्सलिन्ग करा चुके हैं तो वहाँ दोबारा काउन्सलिन्ग के लिए न जाएँ....
1. काउन्सलिन्ग लेटर
2. जांच प्रपत्र
3. अनुबंध पत्र
4. हाइ स्कूल अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
5. इंटरमेडिएट अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
6. स्नातक प्रथम,द्वितीय व तृतीय वर्ष के अंक पत्र क्रमानुसार
7. स्नातक डिग्री या प्रोविजिनल
8. बी.एड. अंकपत्र एवं "डिग्री या प्रोविजिनल"
9. प्राथमिक स्तर टेट प्रमाणपत्र 2011
10. जाति एवं निवास प्रमाणपत्र (अलग अलग डाइट के अलग रूल हैं कहीं आवेदन की तिथि से पहले का मांगा जाता है कहीं नया,, अगर नए और पुराने दोनों हो तो दोनों लगा दे, वरना कोई भी लगा दे, देखेगा कोई नहीं, जरूरत के अनुसार आप से नियुक्ति के समय मांग लिया जाएगा इसलिए परेशान न हो)
11. पहचान पत्र (PAN, DL, VOTER ID ETC)
12. NCTE लेटर व चरित्र प्रमाण पत्र ( दोनों Optional है जरूरी नहीं यदि हो तो लगा दे )
जांच प्रपत्र एवं अनुबंध पत्र पोस्ट कर रहा हूँ, आप लोग इसी का प्रिंट लगा सकते हैं... जिनका काउन्सलिन्ग सूची मे नाम न हो वे औपबंधिक प्रार्थना पत्र भी भरकर लगाएँ....
अति आवश्यक : काउन्सलिन्ग सूची मे अपना सिरियल नंबर(सूची क्रमांक) पहले से ही इंटरनेट द्वारा डाइट की वैबसाइट या एनआईसी वैबसाइट से देखकर फ़ाइल पर जरूर अंकित कर दे इसके अलावा नाम, कैटेगरी, विषय वर्ग, मोबाइल नंबर, पता आदि भी अंकित करके लेकर जाए...
सूची क्रमांक सबसे ज्यादा जरूरी है, खासकर लखीमपुर व सीतापुर मे काउन्सलिन्ग के लिए... धन्यवाद...

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

More News You May Like :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook