Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नींद से जागे शिक्षामित्र रुपी शेर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

"अब टी०ई०टी० 2011 पर आयी शामत"
"नींद से जागे शिक्षामित्र रुपी शेर"
प्रिय मित्रों सर्वप्रथम टी०ई०टी०2011 के आधार पर ट्रेनिंग कर रहे लोगों को तत्काल प्रभाव से रोका जाय तथा सी०बी०आई० जाँच करायी जाय। भ्रष्टाचार के आधार पर नम्बर बढ़वाने वालों को शिक्षक बनाया जा सकता है कि नहीं? क्योंकि ---
1. ये फर्जी टी०ई०टी०2011 जो लाखों रुपये देकर सफेदा लगाकर नम्बर बढ़वा लिए और प्रशिक्षण में शामिल हो गये, ये कैसे प्राथमिक शिक्षा में आने के काबिल हैं?
2. मार्च 2014 के बाद बी०एड० योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकते तो मा० उच्चतम न्यायालय ने किस आधार पर इनको आदेशित किया?
3. बेसिक शिक्षा नियमावली में बी०टी०सी० योग्यता को अर्ह माना गया है बी०एड० को नहीं। बी०एड० योग्यताधारी अब केवल माध्यमिक शिक्षा के पात्र हैं तो इन्हें किस आधार पर प्राथमिक शिक्षा के लिए आदेशित किया गया?
4. अभी हाल ही में मा० उच्चतम न्यायालय का आदेश था कि टी०ई०टी०2011 में 10% अभ्यर्थी फर्जी पाये जाएँगे तो समस्त भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी, जबकि 25% टी०ई०टी० अभ्यर्थी साबित हो चुके हैं।
5. टी०ई०टी०2011 कराने वाले निदेशक संजय मोहन जेल भी जा चुके हैं। कानपुर देहात में व्याप्त भ्रष्टाचार व 40 लाख रु० नगदी पकड़े जाने के बाद एफ०आई०आर० दर्ज किया गया है, तथा जाँच में भी स्पष्ट हो चुका है कि भ्रष्टाचार हुआ है। ये सभी भ्रष्टाचारी अब ईमानदारी का लबादा ओढ़े हुए हैं।
शिक्षामित्रों जागो और टी०ई०टी०2011 को रद्द करने के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करो, माँग करो और मा० प्रधानमंत्री जी, मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र०, एन०सी०टी०ई० और सी०बी०आई० को क्रमशः पत्र लिखें कि इसे तत्काल रद्द किया जाय।
मित्रों जल्द ही प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र टी०ई०टी०2011 को रद्द करने एवं सी०बी०आई० जाँच करने की माँग मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र०, मा० प्रधानमंत्री जी व निदेशक एन०सी०टी०ई० से मुलाकात करेंगे। यदि माँगें नहीं मानी गयी तो सभी जनपदों में प्रदर्शन भी किया जाएगा, तथा मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद व मा० सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में सभी साक्ष्यों के साथ इन फर्जियों के खिलाफ अपील भी की जाएगी। प्रदेश के शिक्षामित्र अब अपना बचाव करने के साथ साथ इन फर्जियों को बाहर का रास्ता भी दिखाएँगे और इनको मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अब देखना है कि कौन कितना पात्र और योग्य है।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है॥
प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र साथियों अब कमर कस लो और अपने जिलों में इन विरोधियों की खोज करके पहचान करें और इन्हें इन्हीं की भाषा में जवाब दें। फर्जी टी०ई०टी० 2011, अब अपना ठिकाना ढूँढ़ लो। अन्यथा शेरों को छेड़ने का अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ। यदि तुम इतने ही काबिल थे तो प्राथमिक शिक्षा में क्यों आये? माध्यमिक के काबिल हो वहाँ जाओ, और अगर आये भी तो हमें छेड़ने का दुस्साहस कर बैठे।
पानी में रहकर मगर से बैर??????
अब नौकरी तो जाएगी ही जाएगी किन्तु शिक्षामित्रों की नहीं इन फर्जी टी०ई०टी० धारकों की। अब जितना भी उछल कूद मचाना है, मचा लो क्योंकि शिक्षामित्र जब अस्त्र उठाते हैं तो समझो अब लड़ाई अपने अन्तिम दौर में प्रवेश कर चुका है। इतिहास गवाह है कि शिक्षामित्रों से जिसने पंगा लिया वो मिट गया। और शिक्षामित्र आज तक कोर्ट में कोई मुकदमा हारा नहीं है। तो अपने हश्र की परिकल्पना करना शुरु कर दो। जय हिन्द जय भारत जय शिक्षामित्र॥

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates