सिपाही भर्ती का रिकार्ड गुम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest updates

मी लॉर्ड! गुम कर दिया सिपाही भर्ती का रिकार्ड
इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 2011 में अर्द्धसैनिक बलों के लिए हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के रिकार्ड नहीं मिलने से सैकड़ों चयनित अभ्यर्थियों की नौकरी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। कोर्ट के आदेश के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को उस समय झटका लगा जब पता चला कि एसएससी के पास चयनित सिपाहियों का कोई रिकार्ड नहीं है।

एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों को अधिकारियों ने बताया कि चयन के चार वर्ष बाद तक उनके रिकार्ड सुरक्षित रखना संभव नहीं था। इस कारण से आयोग ने इस रिकार्ड को नष्ट करवा दिया था। आयोग का कहना है कि चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए संबंधित अर्द्धसैनिक बल के चयन बोर्ड से संपर्क करके अपनी नियुक्ति की जानकारी कर सकते हैं। रिकार्ड नहीं मिलने की स्थिति में चयनित सिपाहियों को नौकरी मिलना कठिन होगा।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अर्द्धसैनिक बलों बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी में कांस्टेबल (जीडी) की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग की ओर से 2011 में कांस्टेबल जीडी के वरीयता कॉलम गलत जानकारी भरने वाले अभ्यर्थियों को तो अवसर दिया गया परंतु उनके लिए कोई पहल नहीं हो रही है। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि तैनाती नहीं होने की स्थिति में वह दोबारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
समय सीमा पूरी होने पर रिकार्ड नष्ट कर देता है आयोग, जाएंगे कोर्ट
एसएससी की ओर से 2011 में अर्द्धसैनिक बलों के लिए हुई थी सिपाही भर्ती परीक्षा
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC