367 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संतकबीरनगर। लंबे समय के इंतजार के बाद बीएसए ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र गुरुवार को जारी कर दिया है। नियुक्ति पत्र मिलने पर प्रशिक्षु शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए समेत अन्य को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

बीएसए ने 367 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। बता दें कि छह माह तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों ने टेस्ट दिया। टेस्ट में पास होने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र के लिए काफी इंतजार किया। करीब तीन माह के इंतजार के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों का दो नवंबर को काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें 367 प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंसिलिंग कराई थी। काउंसिलिंग के बाद प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर बीएसए महेंद्र प्रताप सिंह ने 367 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। बीएसए महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 160 महिला और विकलांग प्रशिक्षुओं से विद्यालयों का विकल्प लिया गया था। विकल्प में जो विद्यालय प्रशिक्षुओं ने दर्शाया था उन्हें आवंटित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुरुष प्रशिक्षु शिक्षकों को रोस्टर के हिसाब से तैनाती दी गई है। कुछ 367 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया है। इस दौरान पटल सहायक राकेश मणि त्रिपाठी, राजकुमार पांडेय, सुभाष आदि मौजूद रहे। दूर भेजे जाने से निराश हुए प्रशिक्षु संतकबीरनगर। बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र लेने आए प्रशिक्षु शिक्षक उस समय निराश हो गए जब उन्हें पता चला कि उन्हें घर से काफी दूर तैनाती मिली है। जिसको लेकर वे काफी परेशान दिखे। एक प्रशिक्षु शिक्षक का तो पौली से मेंहदावल तो एक का सेमरियावां से हैंसर के एक विद्यालय पर नियुक्ति कर दिया गया है। घरों से दूरी काफी होने के चलते प्रशिक्षु काफी परेशान रहे। महिला अभ्यर्थी भी परेेेेशान दिखीं। सड़क मार्ग से उन्हें काफी दूर के विद्यालयों में तैनाती मिली है। जिससे उन्हें आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC