शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स कंटेंट बनाने की ट्रेनिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीटीसी की ट्रेनिंग कर रहे विद्यार्थियों के इंटरनल असिस्मेंट की परीक्षा ऑनलाइन करवाने की तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र (डायट) लखनऊ यह पहल करने जा रहा है। डायट की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि वह अपने यहां पर शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स कंटेंट बनाने की ट्रेनिंग देंगी।
अभी वह यूएसए में इंटेल द्वारा आयोजित वल्र्ड ऑनलाइन मॉडरेटर समविट में हिस्सा लेकर वापस आई हैं और अब वह अपने अनुभवों का भरपूर प्रयोग पढ़ाई को रोचक बनाने की ट्रेनिंग देने में करेंगी। 1डायट की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि बीती छह से आठ नवंबर तक वह यूएसए के पोर्टलैंड में इंटेल के द्वारा आयोजित वल्र्ड ऑनलाइन मॉडरेटर समिट में हिस्सा लेने गईं थी। इंटेल के साथ मिलकर डायट में पहले भी तकनीकी का शिक्षा में उपयोग करने की ट्रेनिंग वह दिलवा चुकी हैं, लेकिन अब 20-20 विशेष प्रशिक्षकों का ग्रुप बनाकर वह इंटेल की मदद से डायट में शिक्षकों को रोचक ढंग से ऑनलाइन कोर्स कंटेंट बनाने और वल्र्ड लेवल पर इससे जुड़ने की ट्रेनिंग दिलवाएंगी। उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन परीक्षाओं का जमाना है। ऐसे में वह लखनऊ में बीटीसी की ट्रेनिंग ले रहे विद्यार्थियों के इंटरनल असिस्मेंट की परीक्षा ऑनलाइन करवाएंगी। इसकी तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgNKkwoN-76sEFJpCm3uh_DRIVemRXHIGtDpMWw6vlyL-r2jMzIelcu4UUtguOQJ8uPBga9WtVFognaWc86-c3BcuqjN8Okp7fcd0wovHhthqcDJ2PXw6SkIamKi_3ZuZTUbPijdF6wCQs6/s1600/DIET+BTC.png
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC