Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सुप्रीम कोर्ट में रखा जायेगा पक्ष को मजबूती से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट में बीटीसी के पक्ष को मजबूती से रखा जायेगा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु :
प्राइमरी में रिक्त सीटों का गणित : ये सरकार द्वारा शिक्षा मित्र केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की फुल बेंच के समक्ष उत्तर प्रदेश में प्राइमरी विद्यालयों में वर्तमान में कुल स्वीकृत पदों, भरे व रिक्त पदों का विवरण है। इसके अनुसार, "शिक्षकों के 3,28,220 स्वीकृत पदों में, 1,70,000 शिक्षा मित्रों सहित 2,32,136 लोग सहायक अध्यापकों के रूप में काम कर रहे हैं। तथा वर्तमान में शेष 96,084 रिक्तियों में से 87,825 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं।"
अर्थात प्राथमिक विद्यालयों में कुल 3,28,220 पद अब तक सृजित हैं। जिनमें 1,72,000 शिक्षा मित्रों को मिलाकर कुल 2,32,136 पद भरे हुए हैं। और 3,28,220 - 2,32,136 = 96,084 पद शेष बचे हैं जिनमें से (72,825 बीएड भर्ती + 15,000 बीटीसी भर्ती) 87,825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इस हिसाब से यदि शिक्षा मित्रों को बाहर नहीं कराया जा सका तब मात्र 8,259 पद रिक्त हैं।
हम जिन 19,000 पदों की खुमारी में जी रहे हैं वह तो वास्तव में कहीं है ही नहीं। 12 सितम्बर 2015 को शिक्षा मित्रों को हवा में उड़ाने वाले आदेश में मुख्य न्यायाधीश ने अपने आदेश में पेज नंबर 45 के प्रथम पैरा में सरकार द्वारा कोर्ट को बताई गई पदों की संख्या की जानकारी दी है।
मित्रों, वर्तमान में केवल 8,259 पद रिक्त हैं जिनसे हम बीटीसी वालों का कोई भला नहीं होना है। शिक्षा मित्रों के 1,72,000 पद खाली करा लिए तब 1,80,259 पद खाली होंगे जिन पर प्रथम अधिकार हमारा होगा। यदि न करा पाए तो कभी नौकरी नहीं मिलेगी बीटीसी को। आपके भाई दादा कितना भी कह लें कि बीटीसी की है तो नौकरी अवश्य मिलेगी, यह उम्मीद केवल एक स्वप्न बन कर रह जाएगी। वर्तमान में 46,000 बीटीसी व टीईटी पास मौजूद हैं तथा लगभग 50,000 की संख्या में बीटीसी 2013 अगले वर्ष आ जाएगा। हमारी कुल संख्या हुई 96,000 (जिनमें 15,000 भर्ती आई हुई है) जबकि पद होंगे 1,80,259 जिन पर बीटीसी पूर्ण समायोजन भी कर दिया जाए जब भी करीब 1,00,000 पद खाली रह जाएंगे।
आपस में मत लड़िये। मैं झूठ बोल सकता हूँ, कोई अन्य झूठ बोल सकता है लेकिन आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते। सीधा सा गणित मैंने आपके समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। अब आप देखिये व समझिये कि आपको क्या करना चाहिए। नौकरी चाहिए या बस सर फुटव्वर चाहते हैं। यदि नौकरी चाहते हैं तो तत्काल Mohd Arshad भाई को सहयोग करें ताकि सुप्रीम कोर्ट में बीटीसी के पक्ष को मजबूती से रखा जा सके।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts