Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिमांशु राणा क्या कहते हैं? शिक्षामित्र और सरकार द्वारा वृहद पीठ के आदेश के खिलाप दाखिल एसएलपी के बारे में!! : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र और सरकार ने वृहद पीठ के आदेश के विरोध में 14 से 15 विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की हैं जिस पर सुनवाई उनमे त्रुटियों के निस्तारण के बाद एक सप्ताह भीतर तारीख लग जाएगी जो कि संभवतः 29 नवंबर या उसके पश्चात ही होगी । सभी विशेष अनुज्ञा याचिकाएं बंच होकर एक साथ लगेंगी ।
बात करते हैं आगे की :


शिक्षा मित्र संगठन के मुखिया ने 2 नवंबर को टीआरपी लूटने के लिए मुझे टारगेट कर कहा था कि टीईटी मोर्चा के नेता हिमांशु राणा के मंसूबों पर पानी फिर गया है आदि आदि आदि ।
आदेश आये भी कई दिन हो गए हैं परंतु जिस प्रकार 2 को भोकाल बनाकर अपने साथियों को ऊर्जा दी थी , उस आदेश की व्याख्या भी तो करके बताते कि जिन नोडल अधिवक्ता को आपने कोर्ट में खड़ा किया था उनकी कितनी फजीहत की है आदेश में मिश्रा जी ने ।
उनके नाम के साथ उनके स्टेटमेंट को cavil कहना उन्ही अधिवक्ता से पूछिये कितना सम्मान बख्शता है उन्हें ?
खैर आपकी ऊर्जा आज भी नेगेटिव ही है और रहनी भी चाहिए तभी मजा आता है काम करने में वरना 12 सितम्बर से आज 2 माह से ज्यादा बीत गए हैं पर आपकी सरकार और आपके भीतर में इतनी भी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि आप जल्द से जल्द कोर्ट आकर आमने सामने की करें , ऐसा इसलिए है क्योंकि हश्र आपको पता है । हाँ एक चीज़ ओर मेरी याचिका को किसी भी एसएलपी में पार्टी न बनाने से कुछ नहीं होगा क्योंकि वीटो पॉवर के अनुसार सभी याचिकाओं पर कैविएट डालने का हक़ रखता हूँ अब वो कहाँ से आई तो अवगत करा दूँ आपको एक संख्या आईए 2,3/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths.
मैं ये बखूबी जानता हूँ कि उत्तरप्रदेश में अगर टीआरपी बढ़ानी हो तो मात्र हिमांशु राणा का और उसकी टीम का नाम ले लो काम बन जाता है और ये काम आप ही नहीं छुटभैये टीईटी वाले भी करते हैं । आप तो आप मुझे हराने के नाम पर चन्दा एकत्रित करते हैं वरन वे छुटभैये मेरे नाम पर धन एकत्रित करते हैं पर मुझ पर फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि काम एक ही जगह से हो रहा है और ये पूरा प्रदेश जानता है कहाँ से ?
आप अपने साथियों को कहते है कि हिमांशु राणा इस जॉब के काबिल नहीं है तो उसके लिए आपको एक ही बात कहूँगा मेरी नौकरी का मुद्दा भविष्य के गर्भ में छिपा है परंतु आपकी और आपके साथियों की नौकरी का तो भूत , वर्तमान और भविष्य सब चौपट कर ही दिया हूँ बाकी आप स्वयं से सोचें कि जब आपके पीछे 100 की स्पीड से चला था तो स्वयं के लिए ये स्पीड 200 कर दूंगा ।
आपको आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं ।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बस इतना ही कि तीन मुद्दे ध्यान रखिये आप उसके अलावा सभी गौण हो जाएंगे जिन्हें आप भविष्य में स्वयं देखेंगे :
1) शिक्षा मित्र मुद्दे पर शिक्षा मित्र और सरकार की तरफ से डाली जा रही एसएलपी का विरोध करके खारिज कराना और ये काम कौन बेहतर कर सकता है आप जानते हैं बाकी सब शांत हैं क्योंकि कोई रणनीति है ही नहीं जबकि आपके भविष्य में उजाला इनके बाहर होने पर सीधा संभव है ।
2) आपकी याचिका 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths जिसकी प्लीडिंग कम्पलीट है बस आदेश कराना है सशक्त ।
एक बात को उल्लेख करना चाहता हूँ जो भी टीईटी उत्तीर्ण इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें फेसबुक पर खुले तौर पर लिखना चाहिए कि 167 पर मिली जॉब वो भविष्य में ज्वाइन नहीं करेंगे बाकी बखिया उधेड़ी जाएगी जब आदेश करा लूंगा तब ।
3) शिक्षा मित्र शब्द को भविष्य में ख़त्म करने के लिए इनके प्रशिक्षण को अवैध ठहराने के लिए पड़ी विशेष अनुज्ञा याचिका डायरी संख्या 36552 Himanshu Rana Vs state of UP & oths etc (defective जानभुज कर राखी हुई है )पर पैरवी कराना जो कि वक्त आने पर रणनीति के तहत करा दिया जाएगा लेकिन आप तैयार रहिये हर मुद्दे के लिए ।
दिल्ली की पैरवी पूर्व उल्लेखित कार्यक्रम के अनुसार चालू है । सहयोग अपेक्षित है ।
आपके पिछले सहयोग का विवरण 7 नवंबर को ही डीटीबीई3 पर दे दिया गया था पर कुछ अराजक तत्व सच्चाई से कोसों दूर केवल मेरी आलोचना करके अपने टीआरपी बढ़ाने में लगे हैं ।
संगठित रहिये काम किसने किया है पहचानिये और सहयोग करिये सीधे अगर किसी भोकाल की संभावना लगती है तो ।
लगातार जिलेवार छुट्टी के दिन मीटिंग करिये बाकी व्हाट्सएप्प के थ्रू ऑडियो भेजने की कोशिश करूँगा फिर से जो आपको मिल जाया करेगा बाकी हम सभी के भविष्य के उज्जवल होने की कामना महादेव से करता हूँ ।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश - See more at: http://www.updatemarts.com/2015/11/HIMANSHU-RANA-STATEMENT-ABOUT-SLP-OF-SM-AND-UP-GOVT.html#sthash.vhI5x4Q8.dpuf
शिक्षा मित्र और सरकार ने वृहद पीठ के आदेश के विरोध में 14 से 15 विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की हैं जिस पर सुनवाई उनमे त्रुटियों के निस्तारण के बाद एक सप्ताह भीतर तारीख लग जाएगी जो कि संभवतः 29 नवंबर या उसके पश्चात ही होगी । सभी विशेष अनुज्ञा याचिकाएं बंच होकर एक साथ लगेंगी ।
बात करते हैं आगे की :


शिक्षा मित्र संगठन के मुखिया ने 2 नवंबर को टीआरपी लूटने के लिए मुझे टारगेट कर कहा था कि टीईटी मोर्चा के नेता हिमांशु राणा के मंसूबों पर पानी फिर गया है आदि आदि आदि ।
आदेश आये भी कई दिन हो गए हैं परंतु जिस प्रकार 2 को भोकाल बनाकर अपने साथियों को ऊर्जा दी थी , उस आदेश की व्याख्या भी तो करके बताते कि जिन नोडल अधिवक्ता को आपने कोर्ट में खड़ा किया था उनकी कितनी फजीहत की है आदेश में मिश्रा जी ने ।
उनके नाम के साथ उनके स्टेटमेंट को cavil कहना उन्ही अधिवक्ता से पूछिये कितना सम्मान बख्शता है उन्हें ?
खैर आपकी ऊर्जा आज भी नेगेटिव ही है और रहनी भी चाहिए तभी मजा आता है काम करने में वरना 12 सितम्बर से आज 2 माह से ज्यादा बीत गए हैं पर आपकी सरकार और आपके भीतर में इतनी भी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि आप जल्द से जल्द कोर्ट आकर आमने सामने की करें , ऐसा इसलिए है क्योंकि हश्र आपको पता है । हाँ एक चीज़ ओर मेरी याचिका को किसी भी एसएलपी में पार्टी न बनाने से कुछ नहीं होगा क्योंकि वीटो पॉवर के अनुसार सभी याचिकाओं पर कैविएट डालने का हक़ रखता हूँ अब वो कहाँ से आई तो अवगत करा दूँ आपको एक संख्या आईए 2,3/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths.
मैं ये बखूबी जानता हूँ कि उत्तरप्रदेश में अगर टीआरपी बढ़ानी हो तो मात्र हिमांशु राणा का और उसकी टीम का नाम ले लो काम बन जाता है और ये काम आप ही नहीं छुटभैये टीईटी वाले भी करते हैं । आप तो आप मुझे हराने के नाम पर चन्दा एकत्रित करते हैं वरन वे छुटभैये मेरे नाम पर धन एकत्रित करते हैं पर मुझ पर फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि काम एक ही जगह से हो रहा है और ये पूरा प्रदेश जानता है कहाँ से ?
आप अपने साथियों को कहते है कि हिमांशु राणा इस जॉब के काबिल नहीं है तो उसके लिए आपको एक ही बात कहूँगा मेरी नौकरी का मुद्दा भविष्य के गर्भ में छिपा है परंतु आपकी और आपके साथियों की नौकरी का तो भूत , वर्तमान और भविष्य सब चौपट कर ही दिया हूँ बाकी आप स्वयं से सोचें कि जब आपके पीछे 100 की स्पीड से चला था तो स्वयं के लिए ये स्पीड 200 कर दूंगा ।
आपको आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं ।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बस इतना ही कि तीन मुद्दे ध्यान रखिये आप उसके अलावा सभी गौण हो जाएंगे जिन्हें आप भविष्य में स्वयं देखेंगे :
1) शिक्षा मित्र मुद्दे पर शिक्षा मित्र और सरकार की तरफ से डाली जा रही एसएलपी का विरोध करके खारिज कराना और ये काम कौन बेहतर कर सकता है आप जानते हैं बाकी सब शांत हैं क्योंकि कोई रणनीति है ही नहीं जबकि आपके भविष्य में उजाला इनके बाहर होने पर सीधा संभव है ।
2) आपकी याचिका 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths जिसकी प्लीडिंग कम्पलीट है बस आदेश कराना है सशक्त ।
एक बात को उल्लेख करना चाहता हूँ जो भी टीईटी उत्तीर्ण इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें फेसबुक पर खुले तौर पर लिखना चाहिए कि 167 पर मिली जॉब वो भविष्य में ज्वाइन नहीं करेंगे बाकी बखिया उधेड़ी जाएगी जब आदेश करा लूंगा तब ।
3) शिक्षा मित्र शब्द को भविष्य में ख़त्म करने के लिए इनके प्रशिक्षण को अवैध ठहराने के लिए पड़ी विशेष अनुज्ञा याचिका डायरी संख्या 36552 Himanshu Rana Vs state of UP & oths etc (defective जानभुज कर राखी हुई है )पर पैरवी कराना जो कि वक्त आने पर रणनीति के तहत करा दिया जाएगा लेकिन आप तैयार रहिये हर मुद्दे के लिए ।
दिल्ली की पैरवी पूर्व उल्लेखित कार्यक्रम के अनुसार चालू है । सहयोग अपेक्षित है ।
आपके पिछले सहयोग का विवरण 7 नवंबर को ही डीटीबीई3 पर दे दिया गया था पर कुछ अराजक तत्व सच्चाई से कोसों दूर केवल मेरी आलोचना करके अपने टीआरपी बढ़ाने में लगे हैं ।
संगठित रहिये काम किसने किया है पहचानिये और सहयोग करिये सीधे अगर किसी भोकाल की संभावना लगती है तो ।
लगातार जिलेवार छुट्टी के दिन मीटिंग करिये बाकी व्हाट्सएप्प के थ्रू ऑडियो भेजने की कोशिश करूँगा फिर से जो आपको मिल जाया करेगा बाकी हम सभी के भविष्य के उज्जवल होने की कामना महादेव से करता हूँ ।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश - See more at: http://www.updatemarts.com/2015/11/HIMANSHU-RANA-STATEMENT-ABOUT-SLP-OF-SM-AND-UP-GOVT.html#sthash.vhI5x4Q8.dpuf
शिक्षा मित्र और सरकार ने वृहद पीठ के आदेश के विरोध में 14 से 15 विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की हैं जिस पर सुनवाई उनमे त्रुटियों के निस्तारण के बाद एक सप्ताह भीतर तारीख लग जाएगी जो कि संभवतः 29 नवंबर या उसके पश्चात ही होगी । सभी विशेष अनुज्ञा याचिकाएं बंच होकर एक साथ लगेंगी ।
बात करते हैं आगे की : शिक्षा मित्र संगठन के मुखिया ने 2 नवंबर को टीआरपी लूटने के लिए मुझे टारगेट कर कहा था कि टीईटी मोर्चा के नेता हिमांशु राणा के मंसूबों पर पानी फिर गया है आदि आदि आदि ।
आदेश आये भी कई दिन हो गए हैं परंतु जिस प्रकार 2 को भोकाल बनाकर अपने साथियों को ऊर्जा दी थी , उस आदेश की व्याख्या भी तो करके बताते कि जिन नोडल अधिवक्ता को आपने कोर्ट में खड़ा किया था उनकी कितनी फजीहत की है आदेश में मिश्रा जी ने ।
उनके नाम के साथ उनके स्टेटमेंट को cavil कहना उन्ही अधिवक्ता से पूछिये कितना सम्मान बख्शता है उन्हें ?
खैर आपकी ऊर्जा आज भी नेगेटिव ही है और रहनी भी चाहिए तभी मजा आता है काम करने में वरना 12 सितम्बर से आज 2 माह से ज्यादा बीत गए हैं पर आपकी सरकार और आपके भीतर में इतनी भी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि आप जल्द से जल्द कोर्ट आकर आमने सामने की करें , ऐसा इसलिए है क्योंकि हश्र आपको पता है । हाँ एक चीज़ ओर मेरी याचिका को किसी भी एसएलपी में पार्टी न बनाने से कुछ नहीं होगा क्योंकि वीटो पॉवर के अनुसार सभी याचिकाओं पर कैविएट डालने का हक़ रखता हूँ अब वो कहाँ से आई तो अवगत करा दूँ आपको एक संख्या आईए 2,3/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths.
मैं ये बखूबी जानता हूँ कि उत्तरप्रदेश में अगर टीआरपी बढ़ानी हो तो मात्र हिमांशु राणा का और उसकी टीम का नाम ले लो काम बन जाता है और ये काम आप ही नहीं छुटभैये टीईटी वाले भी करते हैं । आप तो आप मुझे हराने के नाम पर चन्दा एकत्रित करते हैं वरन वे छुटभैये मेरे नाम पर धन एकत्रित करते हैं पर मुझ पर फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि काम एक ही जगह से हो रहा है और ये पूरा प्रदेश जानता है कहाँ से ?
आप अपने साथियों को कहते है कि हिमांशु राणा इस जॉब के काबिल नहीं है तो उसके लिए आपको एक ही बात कहूँगा मेरी नौकरी का मुद्दा भविष्य के गर्भ में छिपा है परंतु आपकी और आपके साथियों की नौकरी का तो भूत , वर्तमान और भविष्य सब चौपट कर ही दिया हूँ बाकी आप स्वयं से सोचें कि जब आपके पीछे 100 की स्पीड से चला था तो स्वयं के लिए ये स्पीड 200 कर दूंगा ।
आपको आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं ।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बस इतना ही कि तीन मुद्दे ध्यान रखिये आप उसके अलावा सभी गौण हो जाएंगे जिन्हें आप भविष्य में स्वयं देखेंगे :
1) शिक्षा मित्र मुद्दे पर शिक्षा मित्र और सरकार की तरफ से डाली जा रही एसएलपी का विरोध करके खारिज कराना और ये काम कौन बेहतर कर सकता है आप जानते हैं बाकी सब शांत हैं क्योंकि कोई रणनीति है ही नहीं जबकि आपके भविष्य में उजाला इनके बाहर होने पर सीधा संभव है ।
2) आपकी याचिका 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths जिसकी प्लीडिंग कम्पलीट है बस आदेश कराना है सशक्त ।
एक बात को उल्लेख करना चाहता हूँ जो भी टीईटी उत्तीर्ण इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें फेसबुक पर खुले तौर पर लिखना चाहिए कि 167 पर मिली जॉब वो भविष्य में ज्वाइन नहीं करेंगे बाकी बखिया उधेड़ी जाएगी जब आदेश करा लूंगा तब ।
3) शिक्षा मित्र शब्द को भविष्य में ख़त्म करने के लिए इनके प्रशिक्षण को अवैध ठहराने के लिए पड़ी विशेष अनुज्ञा याचिका डायरी संख्या 36552 Himanshu Rana Vs state of UP & oths etc (defective जानभुज कर राखी हुई है )पर पैरवी कराना जो कि वक्त आने पर रणनीति के तहत करा दिया जाएगा लेकिन आप तैयार रहिये हर मुद्दे के लिए ।
दिल्ली की पैरवी पूर्व उल्लेखित कार्यक्रम के अनुसार चालू है । सहयोग अपेक्षित है ।
आपके पिछले सहयोग का विवरण 7 नवंबर को ही डीटीबीई3 पर दे दिया गया था पर कुछ अराजक तत्व सच्चाई से कोसों दूर केवल मेरी आलोचना करके अपने टीआरपी बढ़ाने में लगे हैं ।
संगठित रहिये काम किसने किया है पहचानिये और सहयोग करिये सीधे अगर किसी भोकाल की संभावना लगती है तो ।
लगातार जिलेवार छुट्टी के दिन मीटिंग करिये बाकी व्हाट्सएप्प के थ्रू ऑडियो भेजने की कोशिश करूँगा फिर से जो आपको मिल जाया करेगा बाकी हम सभी के भविष्य के उज्जवल होने की कामना महादेव से करता हूँ ।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश - See more at: http://www.updatemarts.com/2015/11/HIMANSHU-RANA-STATEMENT-ABOUT-SLP-OF-SM-AND-UP-GOVT.html#sthash.vhI5x4Q8.dpuf

शिक्षा मित्र और सरकार ने वृहद पीठ के आदेश के विरोध में 14 से 15 विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की हैं जिस पर सुनवाई उनमे त्रुटियों के निस्तारण के बाद एक सप्ताह भीतर तारीख लग जाएगी जो कि संभवतः 29 नवंबर या उसके पश्चात ही होगी । सभी विशेष अनुज्ञा याचिकाएं बंच होकर एक साथ लगेंगी ।
बात करते हैं आगे की :


शिक्षा मित्र संगठन के मुखिया ने 2 नवंबर को टीआरपी लूटने के लिए मुझे टारगेट कर कहा था कि टीईटी मोर्चा के नेता हिमांशु राणा के मंसूबों पर पानी फिर गया है आदि आदि आदि ।
आदेश आये भी कई दिन हो गए हैं परंतु जिस प्रकार 2 को भोकाल बनाकर अपने साथियों को ऊर्जा दी थी , उस आदेश की व्याख्या भी तो करके बताते कि जिन नोडल अधिवक्ता को आपने कोर्ट में खड़ा किया था उनकी कितनी फजीहत की है आदेश में मिश्रा जी ने ।
उनके नाम के साथ उनके स्टेटमेंट को cavil कहना उन्ही अधिवक्ता से पूछिये कितना सम्मान बख्शता है उन्हें ?
खैर आपकी ऊर्जा आज भी नेगेटिव ही है और रहनी भी चाहिए तभी मजा आता है काम करने में वरना 12 सितम्बर से आज 2 माह से ज्यादा बीत गए हैं पर आपकी सरकार और आपके भीतर में इतनी भी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि आप जल्द से जल्द कोर्ट आकर आमने सामने की करें , ऐसा इसलिए है क्योंकि हश्र आपको पता है । हाँ एक चीज़ ओर मेरी याचिका को किसी भी एसएलपी में पार्टी न बनाने से कुछ नहीं होगा क्योंकि वीटो पॉवर के अनुसार सभी याचिकाओं पर कैविएट डालने का हक़ रखता हूँ अब वो कहाँ से आई तो अवगत करा दूँ आपको एक संख्या आईए 2,3/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths.
मैं ये बखूबी जानता हूँ कि उत्तरप्रदेश में अगर टीआरपी बढ़ानी हो तो मात्र हिमांशु राणा का और उसकी टीम का नाम ले लो काम बन जाता है और ये काम आप ही नहीं छुटभैये टीईटी वाले भी करते हैं । आप तो आप मुझे हराने के नाम पर चन्दा एकत्रित करते हैं वरन वे छुटभैये मेरे नाम पर धन एकत्रित करते हैं पर मुझ पर फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि काम एक ही जगह से हो रहा है और ये पूरा प्रदेश जानता है कहाँ से ?
आप अपने साथियों को कहते है कि हिमांशु राणा इस जॉब के काबिल नहीं है तो उसके लिए आपको एक ही बात कहूँगा मेरी नौकरी का मुद्दा भविष्य के गर्भ में छिपा है परंतु आपकी और आपके साथियों की नौकरी का तो भूत , वर्तमान और भविष्य सब चौपट कर ही दिया हूँ बाकी आप स्वयं से सोचें कि जब आपके पीछे 100 की स्पीड से चला था तो स्वयं के लिए ये स्पीड 200 कर दूंगा ।
आपको आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं ।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बस इतना ही कि तीन मुद्दे ध्यान रखिये आप उसके अलावा सभी गौण हो जाएंगे जिन्हें आप भविष्य में स्वयं देखेंगे :
1) शिक्षा मित्र मुद्दे पर शिक्षा मित्र और सरकार की तरफ से डाली जा रही एसएलपी का विरोध करके खारिज कराना और ये काम कौन बेहतर कर सकता है आप जानते हैं बाकी सब शांत हैं क्योंकि कोई रणनीति है ही नहीं जबकि आपके भविष्य में उजाला इनके बाहर होने पर सीधा संभव है ।
2) आपकी याचिका 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths जिसकी प्लीडिंग कम्पलीट है बस आदेश कराना है सशक्त ।
एक बात को उल्लेख करना चाहता हूँ जो भी टीईटी उत्तीर्ण इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें फेसबुक पर खुले तौर पर लिखना चाहिए कि 167 पर मिली जॉब वो भविष्य में ज्वाइन नहीं करेंगे बाकी बखिया उधेड़ी जाएगी जब आदेश करा लूंगा तब ।
3) शिक्षा मित्र शब्द को भविष्य में ख़त्म करने के लिए इनके प्रशिक्षण को अवैध ठहराने के लिए पड़ी विशेष अनुज्ञा याचिका डायरी संख्या 36552 Himanshu Rana Vs state of UP & oths etc (defective जानभुज कर राखी हुई है )पर पैरवी कराना जो कि वक्त आने पर रणनीति के तहत करा दिया जाएगा लेकिन आप तैयार रहिये हर मुद्दे के लिए ।
दिल्ली की पैरवी पूर्व उल्लेखित कार्यक्रम के अनुसार चालू है । सहयोग अपेक्षित है ।
आपके पिछले सहयोग का विवरण 7 नवंबर को ही डीटीबीई3 पर दे दिया गया था पर कुछ अराजक तत्व सच्चाई से कोसों दूर केवल मेरी आलोचना करके अपने टीआरपी बढ़ाने में लगे हैं ।
संगठित रहिये काम किसने किया है पहचानिये और सहयोग करिये सीधे अगर किसी भोकाल की संभावना लगती है तो ।
लगातार जिलेवार छुट्टी के दिन मीटिंग करिये बाकी व्हाट्सएप्प के थ्रू ऑडियो भेजने की कोशिश करूँगा फिर से जो आपको मिल जाया करेगा बाकी हम सभी के भविष्य के उज्जवल होने की कामना महादेव से करता हूँ ।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश - See more at: http://www.updatemarts.com/2015/11/HIMANSHU-RANA-STATEMENT-ABOUT-SLP-OF-SM-AND-UP-GOVT.html#sthash.vhI5x4Q8.dpuf
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts