जागरण संवाददाता, रामपुर : विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक वेलफेयर
एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय संगठन मंत्री नौ बहार ¨सह ने कहा है कि खंड
शिक्षा अधिकारी पदों की भर्ती में पचास प्रतिशत समायोजन प्राइमरी शिक्षकों
का किया जाएगा। वह अंबेडकर पार्क में बैठक में बोल रहे थे।
कहा कि 2004-05
बैच के विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को ज्वाइ¨नग तिथि तक के मानदेय मिलेगा। साथ
ही राजकीय विद्वालयों में भी पचास प्रतिशत पदों पर समायोजन किया जाएगा।
इसके लिए संगठन ने कोर्ट से आर्डरा कराए हैं। पूरे प्रदेश में 75 प्रतिशत
शिक्षक विशिष्ट बीटीसी के है। उसी क्रम में संगठन अधिकारों के लिए संघर्षरत
हैं। उन्होंने अरविन्द रुहेला को जिला प्रभारी, संजय विरमानी ब्लाकाध्यक्ष
स्वार, विमल शर्मा ब्लाक अध्यक्ष मिलक अस्मत खां ब्लाकाध्यक्ष चमरौआ,
सतेंद्र रावत ब्लाकाध्यक्ष सैदनगर, मुनीश चन्द ब्लाकाध्यक्ष शाहबाद मनोनीत
किए गए। अध्यक्षता जगदीश पटेल तथा संचालन महेंद्र प्रताप ने किया।
मंडलाध्यक्ष भानु प्रकाश ¨सह, संजय ¨सह, सुनीता देवी ने संबोधित किया। बैठक
में त्रिपद कौर, दुर्गेश नन्दिनी, अनुपम वाला, उपमा रानी, नीरु रुहेला,
रविन्द्र कुमार आर्य, प्रेमपाल, जय प्रकाश, विपिन
कुमार, राकेश कुमार, राना तलत, प्रतिभा ¨सह, सीमा पांडे,
सुनीता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, रंजना शर्मा, रविन्द्र कौर, शिल्पी,
सतेंद्र रावत, नेहा पांडे, मुजफ्फर अली, राजेश कुमार आदि 48
शिक्षक-शिक्षकाओं ने सदस्यता ग्रहण की।
इनसेट:: नवनियुक्त शिक्षकों को दिया जाए वेतन
रामपुर : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की बैठक
में प्रशिक्षु व जूनियर हाईस्कूल में नियुक्त विज्ञान व गणित के शिक्षकों
को वेतन दिए जाने की मांग की गई। बाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
दिया गया, जिसमें कहा गया
है कि जिले में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती में चयनित
एवं नियुक्त शिक्षकों का अधिकांशत: मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा
चुका है एवं 29334 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान भर्ती में
भी कुछ शिक्षकों ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती में चयनोपरान्त त्याग पत्र
देकर
सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणित-विज्ञान विषय के
पद पर कार्यभार ग्रहण किया है जिनके मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी पूर्व
में किया जा चुका है। सभी शिक्षकों को नियुक्त एवं कार्य भार ग्रहण कर
चुके शिक्षकों, जिनका सत्यापन प्राप्त हो चुका हैं उन्हें माह नवंबर 2015
के सभी शिक्षक-शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के वेतन के साथ वेतन निर्गत कराया
जाए। जिन शिक्षकों का मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्राप्त नहीं हुआ है।
उनका सत्यापन शीघ्र कराएं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर
अहमद, जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद, जिला महामंत्री असद सईद खां के हस्ताक्षर
हैं।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC