07 दिसम्बर की सुनवाई हेतु ब्रीफिंग निम्न बिन्दुओ पर रही आधारित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

तय समय के अनुरूप 07 दिसम्बर की सुनवाई हेतु आज दोपहर 12 बजे सीनियर अधिवक्ता श्री विकास सिंह जी के साथ ब्रीफिंग करवा दी गयी है जिसमें हमारे साथ जीतेन्द्र पाल जी मैनपुरी, प्रदीप सिंह जी बाँदा,विपिन श्रीवास्तव जी कौशाम्बी आदि साथी उपस्थित थे.

ब्रीफिंग निम्न बिन्दुओ पर आधारित रही.......... 
@ सर्वप्रथम base of selection पर बहस हो और अपनी सिविल अपील को decide कर दिया जाये 
@ यदि कोर्ट स्वयं base of selection बहस नहीं करवाती है या अन्य लोगो अनावश्यक की बहस के कारण base of सिलेक्शन पर बहस नहीं हो पाता है तो बची हुई सीटो पर अति शीघ्र नियुक्ति हेतु cutt of नीचे किया जाये साथ ही साथ न्यूनतम स्तर के अभ्यर्थी के चयन के पश्चात् बची हुई सीटो पर विज्ञापन में दिए गए आरक्षण नियमो के अनुसार कन्वर्ट कर सम्बंधित योग्य अभ्यर्थियो से भरा जाये 
@ यदि कोर्ट क्वालिटी के आधार पर कट ऑफ नीचे करने के लिए तैयार नहीं होती है तो सीट को कन्वर्ट कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करवाया जाये 
@ ऐसी स्थिति में गवर्नमेंट से बची हुई सीटो का श्रेणीवार जिलावार विवरण प्रस्तुत करे साथ ही साथ चयन प्रक्रिया के दौरान कही और चयन होने के कारण या किसी भी तरह रिक्त हुइ सीटो का भी विवरण कोर्ट में प्रस्तुत करे जिससे रिकाउन्सलिन्ग करवा कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाया जा सके 
@ साथ ही साथ छोटे छोटे कई और बिन्दुओ पर ब्रीफिंग की गयी है जिसका विवरण विस्तार से बाद में दे दिया जायेगा 


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC