Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एमडीएम जुलाई से लागू करें बढ़ी कन्वर्जन कास्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


एमडीएम निदेशक ने जनवरी से लागू करने को कहा तो भड़के एनजीओ संचालक
कानपुर: मिड डे मील की बढ़ी हुई 2.5 प्रतिशत कनवर्जन कास्ट को जुलाई 2015 से ही लागू किया जाय। अगर दरें 1 जनवरी 2016 से लागू की गईं तो एनजीओ संचालक आंदोलन करेंगे।
रविवार को एजीओ संचालकों ने बताया बीते सत्र से अभी तक विभाग की ओर से भुगतान नहीं मिला है। वहीं एक दिन विद्यालयों में किन्हीं कारणों से मिड डे मील वितरित न हो तो भुगतान नहीं होता। जब केंद्र सरकार ने जुलाई 2015 से बढ़ी दरों को लागू करने का आदेश दिया तो मिड डे मील प्राधिकरण की निदेशक ने इसमें परिवर्तन कैसे कर दिया। मिड डे मील भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रद्धा मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने सोमवार को जवाब देने की बात कही। सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी ने कहा कि एनजीओ संचालक की आवाज सुनने के लिए भले ही अफसरों का पास समय न हो लेकिन बढ़ी हुई दरों को जुलाई से ही लागू करायेंगे।

ये है लागत (जुलाई 2015 में)

प्राइमरी के लिए: 3.59 रुपए प्रति छात्र

उच्च प्राइमरी में: 5.38 रुपए प्रति छात्र

जब पांच प्रतिशत दरें बढ़ीं

प्राइमरी के लिए: 3.76 रुपए प्रति छात्र

उच्च प्राइमरी में: 5.64 रुपए प्रति छात्र

जब ढाई प्रतिशत दरें बढ़ीं

प्राइमरी के लिए: 3.86 रुपए प्रति छात्र

उच्च प्राइमरी में : 5.78 रुपए प्रति छात्र।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts