Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी अचयनित शेयर करें और सवालों के जवाब दें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज भी कुछ गिने चुने लोग ही हैं जो 15000 भर्ती में पद बढ़वाने के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर पिछले साल भी काफी विरोध झेलना पड़ा था। शुरू में किसी ने साथ नहीं दिया अंत में जब
लोगों ने इस मुद्दे की अहमियत समझी तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अब एक बार फिर से आवेदन लिए जा  रहे हैं तो कुछ ख़ास दोस्तों द्वारा इस बार फिर इस मुद्दे को उठाया। और 28 दिसंबर को जिस जुनून और उत्साह के साथ पद बढ़ाने की मांग उठायी उसे देखकर यही लगा कि नियुक्ति पाने की उम्मीद अभी बाकी है।
√√ आज अमर उजाला में शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी की घोषणा जिसमे प्रति विद्यालय 5 शिक्षक रखे जाने की बात कही गयी है, से हमें हमारी उम्मीदों को बल मिला है। कहीं न कहीं आपके द्वारा उठायी गयी पद बढ़ाने की मांग ने उन्हें इस तथ्य पर सोंचने को विवश किया है।
This is the best time ever when we can demand for increasing vacancy.
यह सर्वाधिक उपयुक्त समय है जब हम पद बढ़ाने की मांग कर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा उन्हें हम अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। उनके लिए भर्ती में पद बढ़ाना एक आदेश पर संभव है।
प्रमुख सचिव और शिक्षा मंत्री जी दोनों ही नए हैं और हमारी मूल समस्याओं से अनभिज्ञ हैं। इसलिए अलग अलग समूहों में उनसे मिलें और अपनी समस्या और पद बढ़ाने की मांग से अवगत कराते रहें।
12 जनवरी को पद बढ़ाने का धरना है मगर जब तक उसकी भूमिका पहले से नहीं बनेगी, धरने में पहुँचते ही हमारी मांग नहीं पूरी होगी। सतत प्रयास जरुरी है।
->> मगर हम देख रहे हैं कि अब तक हम ही दो बार उनसे इस मुद्दे पर मिले हैं और कभी शायद ही कोई उनसे मिला हो। ये गलत है। कल ही उनके आवास पर जाएं। बहुत आसान है सुबह उनसे मिलना। जितने लोग भी जाते हैं वो सभी से मिलते हैं।
किसके भरोसे बैठे हैं आप??
मेरे विचार से कम से कम एक टीम रोज मिले अगले 10 दिनों तक तब जाकर उन्हें हमारी मांग के सही मायने समझ में आएंगे।
क्या मैंने बहुत बड़ी बात बोल दी?? क्या यह संभव नहीं है??
आप की टीम किस दिन मिलने आ रही है मंत्री जी से??
【हम पीछे नहीं हट सकते।】
एक आखिरी प्रश्न मैं सभी 11/12/12 private के अचयनितों से करूँगा। जिसका उत्तर मुझे उन सभी से चाहिए जो 2nd काउंसलिंग के बाद भी अचयनित और उनसे भी जो अगली काउंसलिंग में अचयनित होने वाले हैं।
प्रश्न :- आप अचयनित हैं और यह भी जानते हैं कि कम से कम 5000 लोग इस भर्ती में नए जुड़ने वाले हैं और तीसरी काउंसलिंग होगी और आपके लिए 15000 भर्ती में 1 भी पद नहीं बचा है। एक सूचना के अनुसार जिला वरीयता हटवाने के लिए लोग एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं और अमूमन 2 सुनवाई में जिला वरीयता हट जायेगी क्योंकि बहुत ही कमजोर काउंटर दिया है सरकार ने। सभी के लिए असुरक्षित हो चुकी है 15000 भर्ती।
यद्यपि आप सब जानते हैं फिर पद बढ़वाने का विरोध क्यों करते हैं या विरोध नहीं करते तो कुछ करते क्यों नहीं सपोर्ट क्यों नहीं करते????
【】मुझे इस प्रश्न का जवाब सभी अचयनितों से चाहिए। √√
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts