Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्या आप अंतरिम आदेश से नियुक्ति लेंगे ?या नही? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आप सभी को नववर्ष 2016 की अगणित शुभकामनाये
पिछले कई दिनों से मुझे कई कॉल और मैसेज आ रहे है कि क्या आप अंतरिम आदेश से नियुक्ति लेंगे ?या नही? क्यों कि कपिलदेव जी नही ले रहे  उन सभी साथियो को मै आज खुले मंच से जबाब दे रहा हूँ कि सरकार अगर जोइनिंग देगी तो मै अवश्य लूंगा और अगर नही देगी तो मै उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ कंटेम्प्ट फ़ाइल करूँगा
क्यों कि मेरे जोइनिंग लेने से न्यू ऐड वालो का बहुत लाभ होगा और नए ऐड से भर्ती का रास्ता खुल जायेगा
क्यों कि अब तक पूरी भर्ती ओल्ड ऐड से हो रही है और जो याचीओ को add hoc बेस पर अप्पोइंट किया जा रहा है वह भी ओल्ड ऐड के फॉर्म और उसी सीट के सापेक्ष हो रही है
अकेडमिक टीम के लोगो ने सरकार द्वारा याचीओ से भरवाये गए प्रोफार्मा में ओल्ड ऐड30-11-11में आवेदिते जिले ही भरे है
जबकि हमने और हमारी टीम सिर्फ न्यू ऐड 7-12-12 के ऐड में फॉर्म भरे है और हमने प्रोफार्मा में 7-12-12 में किये आवेदित जिले ही भरे है
अगर सरकार हमे जोइनिंग देगी तो उसे न्यू ऐड डाटा से मिलान करना होगा क्यों कि हम लोगो का डाटा ओल्ड ऐड में नही है
और जो ऐड 4 फरबरी 2013 से स्थिर है उसमे प्रकिया आगे बढेगी
इसलिए हम जोइनिंग अवश्य लेंगे
हमारे जोइनिंग लेते ही 7-12-12 के आवेदको और न्यू ऐड से भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा
अगर आज की डेट में न्यू ऐड बहाल ना होने पर अगर किसी टीम का सर्वाधिक अहित हो रहा है तो वह हमारी टीम है बाकि लोग दोनों ऐड में अप्लाई किये है
जब कुश्ती होती है तो 2 पहलवान लड़ते है और जो गिरता है वह हारता है जो नही गिरता वह जीतता है
इसकी भी एक प्रोसेस होती है कि उन दोनों को पर्याप्त मौका मिलता है
इसी प्रकार जो दोनों ऐड में अप्लाई किये है वह पूरी प्रोसेस में रहे है
सलेक्शन होना ना होना ये उसी पहलवान की तरह है जो गिर जाता है
जबकि इसके विपरीत हम बीएड 2011-12 वाले बिना प्रोसेस में आये बाहर हो रहे है
हम लोगो को फाइट करने का मौका भी नही मिल रहा
इसी लिये हम चाहते है कि सरकार हमे नए आवेदनो के अनुसार नियुक्ति दे जिससे हमारी नियुक्ति होते ही न्यू ऐड वालो की भर्ती का भी रास्ता प्रशस्त हो
इसी लिए मै बीएड 2011-12 और नए आवेदको से कहना चाहता हूँ कि वह याची बने हमारे साथ जिससे हम दिखा सके कि इतने लोग बिना प्रोसेस में आये बाहर हो जायेंगे अगर न्यू ऐड से भर्ती नही होगी
हमारे वकील और कई अन्य वकीलो ने भी कहा है कि अगर 24 फ़रवरी को किसी याचीओ को रिलीफ मिलेगा तो सबसे पहले नए आवेदको से जुड़े याचिओ को ही रिलीफ मिलेगा
कोर्ट सिर्फ हिट और अहित देखती है और सबसे ज्यादा अहित हमारा हुआ है
पिछले दिनों देहली में सरकारी अधिवक्ता से मुलाकात हुई जिसमे हमने कहा कि 10408/2014 ऐसे लोगो को रिप्रेजेंट करती है जो सिर्फ 7-12-12 में आवेदक है इसलिए सबसे अधिक अहित हमारा हो रहा है
अधिवक्ता महोदय भी हमारी बात से सहमत हुए
इसलिए बीएड 2011-12 के लोगो से अपील है कि आप लोग हमारे साथ याची बने जिससे हम अधिक से अधिक संख्या दिखा सके
आप लोग अन्य किसी टीम में बनेगे तो आपको कुछ लाभ नही होगा
24 फरबरी के बाद आप खुद कहेंगे "ना मिला खुदा ना मिशाल-ए-सनम"
क्यों कि कोई ओल्ड ऐड से समायोजन की मांग कर रहा है कोई धांधली हटा कर भर्ती की अगर आप उनके साथ याची बनेगे तो अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारेंगे
अगर सुप्रीम कोर्ट में नए आवेदको को कोई रिप्रेजेंट कर रहा है वह 10408/2014 और श्री सिद्धार्थ दवे और आर के सिंह एडवोकेट है
आपका भाई-
वृजेन्द्र कश्यप
9719801622
9084373451


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts