46000 शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति न होने का मुद्दा विधान परिषद में गूंजा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

विधान परिषद में मंगलवार को बसपा ने परिषदीय स्कूलों में 46000 शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति न होने का मुद्दा उठाते हुए इस पर काम रोक कर चर्चा कराने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 31 दिसंबर 2014 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आश्वासन दिया गया था कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के 46000 पद सृजित करते हुए इन पदों पर नियुक्ति के लिए 31 जनवरी 2015 तक विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जवाब में नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि बसपा सरकार ने तो परिषदीय स्कूलों में खेल और वार्षिक परीक्षा दोनों बंद करा दिये थे जिन्हें सपा सरकार ने चालू कराया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार अब तक 2,41,952 शिक्षकों की नियुक्ति कर चुकी है। यह आश्वासन भी दिया कि शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के मामले को वह देखेंगे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC