Breaking Posts

Top Post Ad

बेसिक शिक्षामंत्री के साथ विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक एसोसिएशन की आधिकारिक उच्चस्तरीय बैठक सकारात्मक परिणाम के साथ सम्पन्न: जिसमें निम्नलिखित पर सहमति बनी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज दिनांक ६ मई २०१६ को अपने पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की एक बैठक सायं ४ बजे से माननीय बेसिक शिक्षामंत्री अहमद हसन जी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों
यथा प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा- अजय कुमार सिंह जी,संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा-श्रीमती ममता श्रीवास्तव जी,बेसिक शिक्षा निदेशक- श्री दिनेश बाबू शर्मा जी,वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा-श्री अर्जुन संह जी एवं न्याय विभाग के संयुक्त सचिव की उपस्थिति में हुई |आज के बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के संरक्षक द्वय माननीय शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी जी व शिक्षक विधायक श्री संजय मिश्रा जी तथा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी जी ने किया जिसमें माध्यमिक वित्त विहीन महासभा उत्तरप्रदेश के महासचिव एवं गोरखपुर-आजमगढ़ स्नातक क्षेत्र के प्रत्यासी श्री अजय सिंह जी,प्रदेश महामंत्री सुबाष कनौजिया जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा जी,प्रदेश संयुक्त मंत्री द्वय प्रवीण राय जी व विक्रान्त कुमार जी,प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार चौधरी जी,विमलेश कुमार जी तथा अनिल कुमार तोमर जी शामिल थे |बैठक के दौरान एसोसिएशन का माँगपत्र संयुक्त रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी जी एवं श्री अजय सिंह जी ने माननीय बेसिक शिक्षामंत्री जी के सम्मुख प्रस्तुत किया जिस पर निम्नलिखित सहमति बनी-

(१)विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने के लिये माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परीक्षणोपरान्त अनुपालन हेतु एक उच्च स्तरीय बोर्ड बनाने पर सहमति हुई

(२)३० जून तक बड़े पैमाने पर अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण करने पर सहमति बनी जिसमें वरिष्ठ अध्यापकों,विकलांग एवं महिला शिक्षकों को वरीयता दी जायेगी

(३)पदोन्नति वेतन १७१४०/१८१५० की विसंगति को दूर करने के लिये प्रमुख सचिव के नेतृत्व में कमेटी बनाने पर सहमति बनी

(४)विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ बैच के शिक्षकों का बकाया प्रशिक्षण मानदेय उनकी नियुक्ति तक तुरन्त देने पर सहमति बनी जिसके लिये बेसिक शिक्षा निदेशक को आदेश निर्गत करने के लिये बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने निर्देशित किया

(५)शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने पर सहमति बनी

(६)शिक्षकों की सामूहिक बीमा कटौती रु० ८७ की जगह रु० २०० करने पर सहमति बनी

(७)मृतक शिक्षकों के आश्रितों को बी०टी०सी० प्रशिक्षण कराकर शिक्षक के ही पद पर नियुक्त करने हेतु सहमति बनी

(८)७२८२५ टेट प्रशिक्षु शिक्षकों का सत्यापन विशेष कैम्प लगाकर करने पर सहमति बनी जिससे उनका वेतन अतिशीघ्र निर्गत किया जा सके

(प्रदेश अध्यक्ष-संतोष तिवारी,प्रदेश महामंत्री- सुबाष कनौजिया,प्रदेश प्रवक्ता-विकास चौहान,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी द्वय संदीप कुमार शाण्डिल्य एवं शशांक कुमार पाण्डेय)
सौ. दिलीप चौहान ( प्रदेश कोषाध्यक्ष ) बिशिष्ट बी टी सी शिक्षक बे एसो उ प्र

null

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook