Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भारी तबादलों संग चुनाव की तैयारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

तबादला नीति जारी होने के अगले हफ्ते ही शासन ने 20 आइएएस, 27 वरिष्ठ पीसीएस और 69 एसडीएम के तबादले कर दिए हैं। 61 आइपीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गये हैं। आइएएस अफसरों के तबादले में
जहां तीन मंडलायुक्त और तीन नये जिलाधिकारी तैनात किये गये हैं।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

पीसीएस अधिकारियों में भी व्यापक फेरबदल किया गया है। आइपीएस अधिकारियों की तैनाती में 21 जिलों में नये एसपी-एसएसपी तैनात किये गये हैं। एक जोन में नये आइजी और एक रेंज में नये डीआइजी की भी तैनाती की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 26 अफसरों के भी तबादले किये गये हैं। इस भारी भरकम तबादले को विधानसभा 2017 की चुनावी तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। चुनाव में अब एक वर्ष से भी कम अवधि बची है इसलिए माना जा रहा है कि सरकार ने ठोंक बजाकर भरोसेमंद अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। लखनऊ, आजमगढ़ और देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त व प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, अलीगढ़ और शाहजहांपुर के डीएम बदल दिये हैं। गोरखपुर जोन में नये आइजी और आजमगढ़ रेंज में नये डीआइजी और एसपी भेजे गये हैं। आजमगढ़ के दंगे की वजह से वहां वरिष्ठ अधिकारी हटाए गये हैं।

लखनऊ : शासन ने सोमवार को 61 आइपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। इस तबादले में 21 जिलों में नये एसपी-एसएसपी तैनात किये गये हैं। जोगिंदर कुमार को पीएसी आगरा से एसएसपी इलाहाबाद तैनात किया गया है। यहां तैनात केएस इमैनुअल को एसएसपी गाजियाबाद भेजा गया है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: प्रदेश सरकार ने सोमवार को 27 पीसीएस अफसरों के तबादले किये। इसमें विपिन कुमार मिश्र को अपर नगर आयुक्त नगर निगम इलाहाबाद से एडीएम सिटी इलाहाबाद जबकि प्रतीक्षारत चुनकू राम को संभागीय खाद्य नियंत्रक इलाहाबाद बनाया गया है। इसके अलावा प्रेम प्रकाश पाल को एडीएम नागरिक आपूर्ति इलाहाबाद से संभागीय खाद्य नियंत्रक वाराणसी, विशाल सिंह को एडीएम सिटी इलाहाबाद से एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर भेजा गया है।



sponsored links: ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates