स्थानांतरण की सिफारिशों पर विद्यालय सख्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नई दिल्ली: देशभर में केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की ओर से इन दिनों मनपसंद नियुक्ति को लेकर सिफारिशों का सिलसिला जारी है। कर्मचारियों की ओर से स्थानांतरण को लेकर अपनाए जा रहे इस अनुचित रवैये को लेकर अब केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल ने सख्त रुख अपना लिया
है। उन्होंने साफ किया है कि इस प्रक्रिया के लिए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ही मान्य है और इसका पालन न करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। 1संगठन आयुक्त ने केंद्रीय 
विद्यालयों के प्राचार्यो को पत्र जारी कर कहा है कि ऐसा देखा गया है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के कुछ कर्मचारी अपनी पंसद के स्टेशनों और स्थानों पर उनके स्थानांतरण के लिए बाहर से सिफारिश लगवा रहे हैं जोकि उचित नहीं है। आयुक्त ने इस विषय में दो टूक कहा है कि कर्मचारियों का यह रवैया केवीएस स्थानांतरण नियमों का उल्लंघन है। 1केवीएस आयुक्त के मुताबिक इस वर्ष वार्षिक स्थानान्तरण प्रक्रिया को पारदर्शी और आधुनिक बनाया गया है। इस प्रक्रिया में कर्मचारियों को स्थानांतरण का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विकल्प दिए गए हैं जिसके आधार पर ही इस प्रक्रिया को अंजाम दी जाएगी। ऐसे में अनावश्यक तौर पर अधिकारियों पर दबाव डालने की कोशिशें गलत हैं और इससे परहेज करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित प्रक्रिया के बावजूद भी कोई कर्मचारी बाहरी दबाव या सिफारिश का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्यो को कहा गया है कि वह अपने विद्यालय के सभी शिक्षण व गैर शिक्षण कर्मचारियों को इस व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध करा दें।
null
Sponsored links :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC