Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रों ने टेट के 5 साल पुराने परिणाम को बड़ी मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में किया चेलेंज

समायोजित शिक्षामित्र।।। की कलम से।सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर -----हमारी टीम की बहुप्रतीक्षित slp 13922 /2016 राम कुमार पटेल एंड अदर्स पर आज दिनांक 12 अगस्त 2016 को सीनियर अधिवक्ता श्री हिरेन रावल जी के बहस द्वारा सरकार को नोटिस करते हुए।
मामले को CA 4347-4375/2014 में टैग कर दिया गया है। हमारी टीम को एवं राम भैया और राहुल भैया को कोटि कोटि धन्यवाद!

**********************
जिनके खुद के घर शीशेे के हो ।
वो दुसरो के घरों पर पत्थर नी फेका करते।।।।।।।।

*राकेश यादव बहराइच* (समायोजित शिक्षामित्र )

आज १२ सितम्बर के बाद थोड़ी सी सकून वाली खबर मिली है जिसमें विपक्षियों ने हमें हर स्तर पर हतोत्साहित करने का प्रयास किया और हम अपनी रणनीति बनाते रहे परन्तु अपेक्षित सफलता नहीं प्राप्त कर सके परन्तु विगत एक महीने से जिस तरह लोगों ने हमारे प्रशिक्षण यानी कि जड़ पर प्रहार करने का प्रयास किया है ठीक उसी प्रकार से हमारे विधिक साथियों द्वारा सीधे टेट २०११ जिसमें फर्जीवाड़े की भरमार है को चुनौती दी गई विगत दो तारीख पर कोर्ट के न बैठने के कारण संशय बढ़ रहा था कि कहीं हमको कोर्ट वापस न कर दे परन्तु अच्छी तैयारी एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सरकार को नोटिस जारी करते हुए याचिका को २४ अगस्त में टैग कर दी जो कि अच्छा संकेत है।साथियों इस सूक्ष्म सफलता के लिए संयुक्त सक्रिय टीम के सभी सदस्यों को सादर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह अपेक्षा की जाती है कि आगामी सुनवाई के लिए तत्काल प्रभाव से तैयारी शुरू कर दें।विश्वास ही टीम की आधारशिला है और पूर्ण सफलता प्राप्त करने तक टीम रात दिन संघर्ष करती रहेगी।
कुछ इस तरह बुनेंगे हम अपनी तकदीर के धागे
कि अच्छे अच्छो को झुकना पड़ेगा हमारे आगे!
संयुक्त सक्रिय टीम उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates