24 अगस्त की तैयारी हेतु युद्ध स्तर पर लगने की अपील : गाजी इमाम आला

समस्त ब्लाक अध्यक्ष /जिलाध्यक्ष /मण्डल अध्यक्ष /प्रदेश स्तरीय समस्त पदाधिकारीयो से अपील है 24 अगस्त से शुरू होने वाली सुनवाई के लिए युद्ध स्तर पर लग जाएँ!व मिसन 24 अगस्त युद्ध विजय के रूप में ले! ------------------------------------------------------------

मित्रो कोर्ट ने कहा है कि फाइनल हियरिंग 24 अगस्त से होने वाली है इसकी तैयारी हमें आप को मिल कर करना है तथा पूर्व में अतीत से सबक लेने की जरूरत है आप लोगों ने देखा होगा कि कमजोर तैयारी का परिणाम समायोजन निरस्त होने की कीमत से चुकानी पड़ी! और उस दौरान हुए पीडाओं से सभी को एहसास होगा! इसलिए मित्रो समय कम है तैयारियां युद्ध स्तर पर लग कर न्यायालय संघर्ष शुल्क लेकर संगठन तक पहुचाना सुनिश्चित करे!आप लोगों को अवगत कराना चाहते हैं कि यह हियरिंग एक दिन ही नहीं कई दिन चल सकता है और केश की सुनवाई फाइनल स्थिति में होने के कारण आप लोग उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का सहयोग सुनिश्चित करे! मित्रो आप लोगों के सहयोग से ही समायोजन निरस्त हुआ और पुनः स्टे और बहाल हुए! मित्रो अब यह लड़ाई जीत दिलाने के लिए होने जा रही है! ----------------------------------------------------------------
मित्रो हम यह भी जानते हैं कि कोर्ट में या कोर्ट के बाहर यदि कोई भी लडाई में जीत हासिल की जाती है तो सभी कहते हैं कि हमने जिता दिया, लेकिन कहीं खुदा न खास्ता हार जाते हैं तो केवल गाजी इमाम आला ही दोषी करार दिए जाते हैं, यह हाल हुआ था मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सभी संगठनों /टीमों के अधिवक्ताओ ने बहस किये लेकिन जब हार हुआ तो सभी ने केवल हमें, हमे ही कोसने का काम किया इससे हमको भी सबक सिखने को मिला कि किसी भी संगठन पर भरोसा न कर के केवल उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ को अपने ही दम पर ही मजबूती से लडने की जरूरत है और मा सुप्रीम कोर्ट में स्टे ऑर्डर लेने की प्रक्रिया में अकेले ही संगठन पुरी ताकत के साथ समायोजन निरस्त होने के बहाली की लड़ाई मजबूती से लाडा और बहाल हुये ! संगठन के सभी पदाधिकारीयो से अपील की जाती है किसी भी प्रकार लापरवाही
हमेशा घातक होता है!इसलिए मित्रो मिशन 24 अगस्त को जीत दर्ज करने के लिए लग जाए! ----------------------------------------------------------------
मित्रो कुछ लोगो के दृारा वाटसप ग्रुपों में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है कि के के बेडूगोपाल जी नहीं खड़े होगें तो कोई लिख देता है कि दुष्यंत दवे जी इनकार कर दिये तो कोई लिख दे हरा है कि समायोजन निरस्त होने के बाद घंटा बजाने की डयूटी मिलेगी मित्रो एैसे गलत तरीके से पोस्ट डाल कर भ्रम फैलाने वाले लोगों की खडे भाषा में प्रतिउत्तर जबाब दे! सभी अधिवक्ताओ को खड़ा किया जाएगा जो खड़े हुए थे और नये में भी जो अच्छा होगा उसे भी रखा जाएगा! मित्रो शिक्षा मित्र कोई घास मूली नहीं जो खत्म हो जाएगा शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा का सभी मानक पूरा करने के बाद शिक्षक बना है! और इस बने रहने के लिए संगठन युद्ध स्तर पर संघर्ष कर रहा है! ----------------------------------------------------------------
मित्रो आप सभी 1लाख 72हजार शिक्षक/ शिक्षा मित्रो भाईयों, बहनों से अपील है आप लोग आरोप प्रत्यारोप का दौर बंद कर मीसन 24 अगस्त में लग जाएँ दुश्मन हमेशा हमारे फूट का ही लाभ लिया है इसलिए मित्रो एक जुट होकर इस संघर्ष के बेला में संगठन का साथ दे व सहयोग करे! आप लोगों से बिषेश अपील के साथ!
✳✳✳इतिहास हमेशा लीख पर चल कर नही!
लीख से हट कर चल कर लिखा जाता है,!
सभी वाटसप ग्रुपों में शेयर जरूर करें!
धन्यवाद
गाजी इमाम आला
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines