Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छुट्टी के दिन काउंसि¨लग कराने पहुंचे अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : रविवार को छुट्टी के दिन भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नगला अमान पर सुबह से काफी भीड़ रही। बीटीसी में प्रवेश के लिए काउंसि¨लग कराने यहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। बाहर से आने वाली महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी थे।

बीटीसी में प्रवेश के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रविवार को विज्ञान वर्ग की महिलाओं को बुलाया था। सुबह से ही यहां महिला अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। एससी, सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे।
डायट प्राचार्य राघवेंद्र वाजपेयी के निर्देशन में शाम तक काउंसि¨लग चली। महिला अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों की जांच कराई हालांकि कुछ अभ्यर्थी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। अब तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 2600 सीटों के सापेक्ष 11 हजार के करीब अभ्यर्थी काउंसि¨लग करा चुके हैं। बताते चलें, जिले में बीटीसी के लिए 200 सीट डायट में हैं तथा 2400 सीट विभिन्न कॉलेजों में। 24 अगस्त से चल रही काउंसि¨लग के पहले दिन 4250, दूसरे दिन 3550 तथा तीसरे दिन शनिवार को 3527 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई थी। रविवार को भी करीब ढाई हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के काउंस¨लग कराने का अनुमान है। देर शाम तक डायट प्रशासन काउंसि¨लग कराने वाले अभ्यर्थियों की गणना कर रहा था।
  • 5 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5 अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा : सुप्रीम कोर्ट
  • टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव
  • क्या हिमांशु राणा ...अगर 5 oct को निर्णय दे दिया तो शि मि केस अलग होने से तुम्हें याची राहत कैसे मिलेगा
  • हमारा उद्देश्य केवल हर हाल में जल्द से जल्द इस मनहूष 72825 भर्ती को फाईनल डिसपोज कराना है : गगन कुमार सोनी
  • शिक्षा मित्रों की भर्ती रद्द होने पर और B ED tet वालों के समायोजन की आशंका से BTC धारी चिंतित , कहा बी एड प्राइमरी के योग्य नहीं
  • हिमांशु राणा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, शिक्षा मित्रों का जाना तय, सरकार पर सवाल उठाये
  • असमायोजित शिक्षा मित्रों ने मान देय 30000 रुपये महीना करने के लिये मुख्यमंत्री को खत लिखा
  • ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
  • शीर्ष कोर्ट की सुनवाई : NCTE को गाइड लाइन्स स्पष्ट करनी चाहिये थी
  • sponsored links:
    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

    Post a Comment

    0 Comments

    latest updates

    latest updates