Breaking Posts

Top Post Ad

जल्द ही 5 October 2016 को होने वाली सुनवाई हेतु काम चालू होगा : हिमांशु राणा

लखनऊ मीटिंग में जाते-जाते कल शाम हापुड़ से वापस होना पड़ा परंतु मीटिंग में दुर्गेश प्रताप सिंह और अमित सिंह गोंडा ने हमारे समस्त प्रतिनिधियों के साथ शिरकत की |
मीटिंग पूर्णतः सफल रही और अचयनितों (भावी शिक्षकों) की तरफ से बानी समिति में हमारी टीम से बड़े भाई आशीष सिंह प्रतापगढ़ और बुजुर्ग महावीर शर्मा बुंदेलखंड 😂😂 को कमान सौपी गई है जिसका हम स्वागत करते हैं |
जल्द ही बनी समिति दिल्ली की तरफ कूच करेगी और समस्त रूप-रेखा 5 October 2016 को होने वाली सुनवाई हेतु वरिष्ठतम अधिवक्ताओं जो कि संयुक्त रूप से प्रदेश के भावी शिक्षकों के द्वारा किये जाने हैं पर काम चालू होगा |
इसके अलावा कार्य करने वाली हर टीम को संभव सहयोग हमारे द्वारा चाहे वो आर्थिक हो या दस्तावेजों से हो किया जाएगा |
बहुत जल्द ही हम भी अपने प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेंगे उचित समय मिलने पर |
उन सभी साथियों सहयोगियों को साधुवाद जिन्होंने मीटिंग को सफलतम दिशा में ले जाने का प्रयास किया |
विस्तार से बाद में
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपका कार्यकर्ता
हिमांशु राणा

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook