Breaking Posts

Top Post Ad

अचयनित के मध्य हो रही उथल-पुथल के लिए एक सुझाव देना अत्यंत आवश्यक : हिमांशु राणा

पारिवारिक परिस्थितियों/परेशानियों के चलते आपसे संवाद स्थापित नहीं हो पा रहा है जिसका खेद है परंतु उत्तरप्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों के पद के दावदारों जिन्हें अचयनित कहते हैं के मध्य हो रही उथल-पुथल जो कि लाज़मी भी है के लिए एक सुझाव देना अत्यंत आवश्यक है :-
जैसा कि सर्व-विदित है कि अचयनितों ने १३ सितम्बर को एक मीटिंग का आह्वान किया है तो उनको बस इतनी सलाह है कि प्रस्तावित मीटिंग को चयनितों की राजनीति के मसौदे न चड़ने दें, अगर कोई भी चयनित साथ देना चाहता है तो भावी शिक्षकों का दस्तावेज़ों और आर्थिक सहयोग (नितांत-आवश्यक) करें ताकि जैसा कि मैं महसूस कर रहा हूँ समस्त अचयनित सर्वप्रथम प्रयास कर रहे हैं एकता के साथ आगे बढ़ने का तो एक अच्छा अधिवक्ता खड़ा कर सकें और केवल और केवल बिना राजनीति के ७ दिसम्बर और २४ फ़रवरी को हुए अंतरिम आदेशों का कम्प्लाइयन्स करा सकें |

शिक्षा मित्रों के केस पर माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की प्रथम वर्षगाँठ पर समस्त टेट उत्तीर्ण साथियों को हार्दिक बधाई , उसी संदर्भ में समस्त चयनित जितने भी हैं वे अपने दम पर प्रभावी पैरवी २३ नवम्बर को दिखाएँ जिसके लिए रणनीति ५ ऑक्टोबर की तारीख़ के पश्चात तय की जाएगी |
यहाँ एक बात का उल्लेख करना अति-आवश्यक है कि मोर्चे में शुरू से ही दूसरे को नीचा दिखाकर ख़ुद को उठाने की राजनीति को प्राथमिकता दी गई है तो परिवार में उत्पन्न हुई परेशानियों की वजह से आप सभी से दूर रहा तो इस बात को लेकर सभी ने अपने-अपने तरह से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जिनके विषय में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि केस जैसे लड़ते आ रहे हूँ वैसे ही आगे भी लड़ा जाएगा लेकिन स्वार्थ के वशिभूत होकर और कुछ विकृत मानसिकता के लोगों के द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार कि वजह से मैं अचयनितों को स्वयं से स्टैंड करने के लिए बोल रहा हूँ वरना हम तो अंत तक है ही |
शेष विस्तार से बाद में अब इसी प्रयास में हूँ कि ज़्यादा से ज़्यादा समय आप सभी को दे सकूँ
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपका कार्यकर्ता
हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook