शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय नहीं होगा : राजनाथ

लखनऊ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र की ओर से जो भी संभव मदद होगी, वह की जाएगी।
यह आश्वासन उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर मिलने वाले शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल को दिया। शिक्षा मित्र संघ लखनऊ के अध्यक्ष सुशील यादव और आदर्श शिक्षा मित्र कल्याण संगठन के अध्यक्ष उमेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री से मांग की थी कि महाराष्ट्र और उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट दी जाए। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि राजनाथ सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार ने उनके हित में पहल शुरू कर दी है।
गृहमंत्री ने उन्हें निश्चिंत रहने को कहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines