latest updates

latest updates

दैनिक जागरण कानपुर नगर के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार का एक और झूठ

दैनिक जागरण कानपुर नगर, पेज न0 8, 8 सित0 2016 के अनुसार। उत्तर प्रदेश सरकार का एक और झूठ।
सपा सरकार ने हमेशा से शिक्षामित्र और बी0टी0सी0 वालों को ही फायदा पहुचाने की राजनीती की है
और बी0एड0 करने वालों के साथ अन्याय पूर्ण राजनीती की है, सच है सपा सरकार ने अपनी भ्रस्ट राजनीती से अयोग्य को योग्य बनाया और योग्य को सड़कों पर धुल चाटने के लिये छोड़ दिया।
बी0टी0सी0 करने वाले नकल और स्वकेंद्र परीक्षा के द्वारा 85% से 98% तक नम्बर बटोरने वाले लोग ही है, जिसने सपा सरकार के रहते नकल अध्यादेश कानून के हटा देने से स्वतंत्र रूप से नकल का सहारा लिया और अपना अकादमिक रिकार्ड बना लिया, हर नियुक्ति और बी0टी0सी0 में स्वतंत्र परीक्षा का प्रावधान होना अति आवश्यक है। वरना शिक्षा के साथ सरकार बदलने में अपनी अपनी मनमानी करके कभी लचीली तो कभी सख्त पद्धति का इस्तेमाल होता रहेगा।
सपा सरकार ने हमेशा अयोग्य और जाहिल लोगो को अपनी राजनीति में शामिल किया, गुंडों और बदमाशो को संरक्षण दिया है।
जहाँ पढ़े लिखे बी0एड0 और टेट पास बेरोजगार नियुक्ति की मांग को लेकर सुप्रीमकोर्ट और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे है वही अवैध भर्ती शिक्षामित्रों के द्वारा की जा रही है, शिक्षामित्र अवैध रूप से अध्यापक बनाये गये और संविदा पर आधारित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates