दैनिक जागरण कानपुर नगर, पेज न0 8, 8 सित0 2016 के अनुसार। उत्तर प्रदेश सरकार का एक और झूठ।
सपा सरकार ने हमेशा से शिक्षामित्र और बी0टी0सी0 वालों को ही फायदा पहुचाने की राजनीती की है
बी0टी0सी0 करने वाले नकल और स्वकेंद्र परीक्षा के द्वारा 85% से 98% तक नम्बर बटोरने वाले लोग ही है, जिसने सपा सरकार के रहते नकल अध्यादेश कानून के हटा देने से स्वतंत्र रूप से नकल का सहारा लिया और अपना अकादमिक रिकार्ड बना लिया, हर नियुक्ति और बी0टी0सी0 में स्वतंत्र परीक्षा का प्रावधान होना अति आवश्यक है। वरना शिक्षा के साथ सरकार बदलने में अपनी अपनी मनमानी करके कभी लचीली तो कभी सख्त पद्धति का इस्तेमाल होता रहेगा।
सपा सरकार ने हमेशा अयोग्य और जाहिल लोगो को अपनी राजनीति में शामिल किया, गुंडों और बदमाशो को संरक्षण दिया है।
जहाँ पढ़े लिखे बी0एड0 और टेट पास बेरोजगार नियुक्ति की मांग को लेकर सुप्रीमकोर्ट और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे है वही अवैध भर्ती शिक्षामित्रों के द्वारा की जा रही है, शिक्षामित्र अवैध रूप से अध्यापक बनाये गये और संविदा पर आधारित थे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सपा सरकार ने हमेशा से शिक्षामित्र और बी0टी0सी0 वालों को ही फायदा पहुचाने की राजनीती की है
- समायोजित शिक्षामित्रों : आप तब तक ही जॉब में रहोगे जब तक सपा की सरकार से विदाई नहीं हो जाती
- दो सत्यापन हो चुके शिक्षकों को अविलंब वेतन हेतु बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया पत्र
- हिमांशु राणा ने शिक्षा मित्रों की BTC जीत को , बी टी सी अभ्यर्थियों की कमजोर पैरवी बताया
बी0टी0सी0 करने वाले नकल और स्वकेंद्र परीक्षा के द्वारा 85% से 98% तक नम्बर बटोरने वाले लोग ही है, जिसने सपा सरकार के रहते नकल अध्यादेश कानून के हटा देने से स्वतंत्र रूप से नकल का सहारा लिया और अपना अकादमिक रिकार्ड बना लिया, हर नियुक्ति और बी0टी0सी0 में स्वतंत्र परीक्षा का प्रावधान होना अति आवश्यक है। वरना शिक्षा के साथ सरकार बदलने में अपनी अपनी मनमानी करके कभी लचीली तो कभी सख्त पद्धति का इस्तेमाल होता रहेगा।
सपा सरकार ने हमेशा अयोग्य और जाहिल लोगो को अपनी राजनीति में शामिल किया, गुंडों और बदमाशो को संरक्षण दिया है।
जहाँ पढ़े लिखे बी0एड0 और टेट पास बेरोजगार नियुक्ति की मांग को लेकर सुप्रीमकोर्ट और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे है वही अवैध भर्ती शिक्षामित्रों के द्वारा की जा रही है, शिक्षामित्र अवैध रूप से अध्यापक बनाये गये और संविदा पर आधारित थे।
- नॉन टेट शिक्षामित्र घबराएं नहीं ,बीना टेट ही होगा समायोजन
- सोचिए और बताइए कि क्या टेट वैधता 7 वर्ष होना जरूरी है या नहीं???
- शिक्षा मित्र समूह को एक नसीहत : Himanshu Rana
- अतिमहत्वपूर्ण : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण हेतु वर्ष 2016-17 हेतु शैक्षिक कैलेंडर (Education Calender) क्लिक कर डाउनलोड करें
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines