Advertisement

शिक्षामित्रों ने दिया एसीएम प्रथम ज्ञापन, असमायोजित शिक्षामित्रों को समायोजित होने तक समायोजित शिक्षामित्रों के समकक्ष मानदेय मिले

अलीगढ़। सोमवार को कलैक्टेªट में शिक्षामित्रों ने एसीएम प्रथम को एक ज्ञापन दिया और अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर शिक्षामित्रों के हितों को लेकर एक लाख 37 हजार रूपये शिक्षा मित्रों
को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय में सरकार द्वारा मजबूत पैरवी करने जैसे भागीरथी प्रयास निरंतर किये जा रहे है।
जिसके लिये उत्तर प्रदेश का प्रत्येक शिक्षामित्र अपनी लोकप्रिय सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आपके अथक प्रयासों के फलस्वरूप प्रदत्त रोजगार का सदैव ऋणी रहेगा। उत्तर प्रदेश में कार्यरत एक लाख सत्तर हजार शिक्षामित्रों में से कोर्ट निर्णय के पूर्व अभी तक एक लाख सैंतिस हजार शिक्षामित्रों का ही समायोजन हो पाया था, जो आज एक अध्यापक का पूर्ण वेतनमान पा रहे हैं लेकिन अवशेष छब्बीस हजार शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त भी कोर्ट की कानूनी बाध्यताओं के कारण अभी तक समायोजन नही हो पाया है।
शिक्षामित्रों की सरकार से है मांग
असमायोजित शिक्षामित्रों को समायोजित होने तक वेतन के समकक्ष मानदेय दिया जाए।, सरकार द्वारा सभी दिवंगत शिक्षामित्रों के मृतक आश्रितों को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाये, सरकार द्वारा सभी दिवंगत साथियों के आश्रितों को रूपये 20 लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहतकोष से प्रदान की जाए, 7 सितम्बर 2016 को लखनऊ में शिक्षामित्रों के शान्तिपूर्ण धरने पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news