Breaking Posts

Top Post Ad

कल सुनवाई होनी तय , सरकार की तरफ से एफिडेविट , मुख्यतः 3 बिन्दुओ पर फोकस : गणेश दीक्षित

अम्बेमात की कृपा से दिल्ली में सभी तैयारी कर ली गयीं हैं ,टीईटी मोर्चा पूर्णतः सजग व सतर्क है ।
कल सुनवाई होनी तय है। जस्टिस दीपक मिश्रा जी व जस्टिस यू यू ललित कल पहले न. पर हमारे केस की सुनवाई करेंगे ।

सरकार की तरफ से एफिडेविट आ गया है। इसमें मुख्यतः 3 बिन्दुओ पर फोकस किया है-
1-12091 मैटर
2-याचियों का मामला।
3-862 एडहॉक पर नियुक्ति पाये याचियों का विरोध।
12091 के मैटर पर वहीँ पुराना राग की काउंसलिंग न कराना,सिलेक्शन का क्रिटेरिया न पूरा करना आदि।
याचियों के मुद्दे पर रिपोर्ट में कहा है कि कुल 314000 सीट स्वीकृत थी।जिसमे 271000 भर चुकी है।जिसमे 15000 भर्ती चल रही है।ट्रेनिंग पूरी कर चुके शिक्षमित्रों को भी नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू करने का जिक्र है।
862 एडहॉक नियुक्ति पाये साथियो में 271 मा0सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया में नहीँ आ रहे है।

इसमें 72825 का कही जिक्र नही है।सरकार ने भी अब 72825 की नियुक्ति को मान चुकी है।
कुल मिला सरकार लगाया गया 83 पेज का एफिडेविट रिपोर्ट केवल झूठ का पुलिंदा है।

आज सबसे सुखद बात यह है सभी नेतृत्व कर्ताओ ने मिलकर 4 वरिष्ठ अधिवक्ताओ पर सहमति बनाई जोकि बहुत उत्साह जनक बात है।माता रानी की रही तो कल का दिन याची साथियो का होगा। अम्बे मात समस्त टीईटी की नियुक्ति का मार्ग कल प्रशस्त करेंगी ।
साथियो अपने 72825 चयनित लोगो का मुद्दा यदि उठा तो इसके जिम्मेदार चयनितों को डरा कर चंदाचोरी करने कुछ चंदाचोर गैंग ठेकेदार होंगे।
आप सब निश्चिन्त रहे। मोर्चा समस्त शक्ति से कोर्ट में मौजूद रहकर परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं।
सभी लोगों से अनुरोध है की माँ अम्बे का सुमिरन करते रहें जिससे कल हमारे कल्याण के तदर्थ आदेश को आदेशित ज़रूर करेंगी ।
शेष कल कोर्ट सुनवाई के बाद.....
आपका - गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook