Breaking News : UPTET 2016 टीईटी का विज्ञापन जारी, आवेदन कल से

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी यूपी) 2016 का विज्ञापन सोमवार शाम को जारी हो गया है। अब बुधवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने पंजीकरण एवं आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने का आदेश जारी किया है।
टीईटी 2016 परीक्षा इसी साल 18 दिसंबर को होना प्रस्तावित है। शासन ने बीते 28 सितंबर को इस पर मुहर लगा दिया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से आवेदन का कार्यक्रम जारी हो गया है। इसमें पांच अक्टूबर को दोपहर बाद से ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य शुरू होगा। वहीं ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया छह अक्टूबर से शुरू होगी।
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर को शाम छह बजे तक है और आवेदन शुल्क 28 अक्टूबर तक जमा हो सकेगा। साथ ही शाम छह बजे तक आवेदन पूर्ण करने की मियाद तय की गई है। सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियां में नियमानुसार संशोधन तीन नवंबर को दोपहर बाद से लेकर सात नवंबर शाम छह बजे तक कर सकेंगे। इसके बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के सिवा किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं है। परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश वेबसाइट पर दिए जाएंगे।
इसके अलावा शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा अवधि एवं अन्य शर्ते वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने को बैंक का लिंक एवं आवेदन पत्र भी उपलब्ध है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines