नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों का बीएसए दफ्तर पर हंगामा

कन्नौज, जागरण संवाददाता : नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को बीटीसी अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर हंगामा किया। आरोप है कि चयन के बाद शिक्षामित्रों की काउंसि¨लग कराकर उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी और बीएसए से मामले की शिकायत की है।
अभिषेक दीक्षित, शाम्भवी मिश्रा, सुनित शर्मा, वर्षा, ज्योति, प्रियंका आदि बीटीसी अभ्यर्थियों ने खाली पड़े सहायक अध्यापक पदों पर चयन में सवाल उठाए हैं। बताया कि 16,448 सहायक अध्यापक पदों के लिए 24 अगस्त को जिले में दूसरी काउंसि¨लग कराई गई थी।
 इसमें चयन हो गया था। 27 अगस्त को इन्हीं पदों पर शिक्षामित्रों की काउंसि¨लग करा दी गई। पदों पर कुछ शिक्षामित्रों को ज्वाइन करा दिया गया और हम लोगों को प्रक्रिया से दूर रखा गया। सभी ने बीएसए अखंड प्रताप ¨सह से मामले की शिकायत की। इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर नाराजगी है। सोमवार को बीएसए कार्यालय के सामने हंगामा व नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने बताया कि अब पूरे मसले की जानकारी जिलाधिकारी डॉ. अशोक चंद्र को दे दी है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines