6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति को मांगा अधियाचन

प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ होने के बाद भी नियुक्ति के लिए खाली पदों की तस्वीर स्पष्ट नहीं हैं। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक ने पिछले माह पत्र भेज सभी मंडलों से अधियाचन मांगा है, ताकि उसी के अनुरूप भर्ती कराई जा सके।
शासन ने भर्ती के लिए अभी फीस भी तय नहीं की है।
ऐसे में दिसंबर में भर्ती शुरू होने के आसार नहीं हैं। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) शिक्षकों की नियुक्ति की नियमावली में बदलाव हुआ है। पिछले माह शासन ने भर्ती मंडल के बजाए राज्य स्तर पर और नियुक्तियों के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अगुआई में टीम गठित की। शिक्षकों के वरिष्ठता के झगड़े खत्म होने और तबादला पर वरिष्ठता समाप्त होने की समस्या खत्म होगी। 2014 से राजकीय कॉलेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines