सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच से निर्णीत फैसला अभी दो दिन पूर्व जारी हुआ। 9 नवम्बर को हुए फैसले के मुख्य बिंदु वैसे तो टेट में आरक्षित वर्ग को पासिंग मार्क्स में छूट 5% छूट को लेकर था जिसमे तमिलनाडु सरकार ने टेट पास लोगों की कम संख्या को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया के बीच में खेल बदल दिया था।
ठीक उसी तरह जैसे यूपी सरकार ने एकेडेमिक भर्ती को सरकार बदलते ही टेट भर्ती में बदल दिया था।
ये मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो राज्य का नीतिगत फैसला मानते हुए जनहित में इसे सही करार दिया। और कहा कि जनहित में होने के कारण उचित है।
*इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि अब बारी 72825 की है, आने वाली 17 नवम्बर को इस केस में कोई अंतिम आदेश होने की प्रबल संभावना है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेट मामले को लेकर अक्टूबर व नवम्बर में दो केस निर्णीत किये जा चुके हैं।*
इसी के साथ बीएड बेरोज़गारों की शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ पड़ी याचिकाएं आखरी साँस लेंगी।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ठीक उसी तरह जैसे यूपी सरकार ने एकेडेमिक भर्ती को सरकार बदलते ही टेट भर्ती में बदल दिया था।
ये मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो राज्य का नीतिगत फैसला मानते हुए जनहित में इसे सही करार दिया। और कहा कि जनहित में होने के कारण उचित है।
- अध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान 17140 के निर्धारण के सम्बन्ध में
- RTI लिखने का तरीका , RTI के बारे में कुछ और रोचक जानकारी
- अखिलेश अब कभी भी CM नहीं बन सकते
- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैैक्षिक सत्र 2016-17 हेतुु संविदा के आधार पर आवेदन पत्र प्रेेषित करने की अंंतिम तिथि 19 नवम्बर 2016
- अचयनित के मध्य हो रही उथल-पुथल के लिए एक सुझाव देना अत्यंत आवश्यक : हिमांशु राणा
- 6 साल की बच्ची के साथ अननेचुरल सेक्स करती थीं टीचर्स, हुईं गिरफ्तार
*इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि अब बारी 72825 की है, आने वाली 17 नवम्बर को इस केस में कोई अंतिम आदेश होने की प्रबल संभावना है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेट मामले को लेकर अक्टूबर व नवम्बर में दो केस निर्णीत किये जा चुके हैं।*
इसी के साथ बीएड बेरोज़गारों की शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ पड़ी याचिकाएं आखरी साँस लेंगी।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।।
- VYAPAM मे विभिन्न पद के लिए 4,041 भर्तियाँ , योग्यता- 12वी
- 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती एक दर्जन जिलों में भर्ती संतोषजनक नहीं
- रिक्त 72825 पदों केे सापेक्ष प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की अद्यतन स्थिति फॉर्मेट- 3 पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा इसी माह से
- Noida Metro Rail मे विभिन्न पोस्ट के लिए 745 पदों पर भर्ती के करें आवेदन, योग्यता - स्नातक
- IBPS में Officer पद के लिए 4122 पदों पर भर्तियों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन , योग्यता- स्नातक
- पुराने नोटों के सम्बन्ध में कुछ जरुरी बातें ??
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments