- शिक्षामित्र चयन के समय शासन व बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह थी राजाज्ञा: जिसे पढ़ कर आप खुद ही समझ जाएंगे आखिर क्या होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- 10 अक्टूबर तक 8 से 1 तक रहेगें स्कूल
- अचयनित के मध्य हो रही उथल-पुथल के लिए एक सुझाव देना अत्यंत आवश्यक : हिमांशु राणा
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
कानपुर वरिष्ठ संवाददाता शिक्षकों की नियुक्तियों के बाद अब परिषदीय स्कूलों में इस बात की जांच की जाएगी कि वहां मानक के अनुरूप छात्र संख्या पर्याप्त है या नहीं।
यदि छात्र संख्या पर्याप्त नहीं है और मानक से अधिक शिक्षक नियुक्त किए गए हैं तो सम्बंधित अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
- 7th pay commission : भत्तों में एरियर का फ़ायदा नहीं, सातवें वेतन आयोग पर अब तक भत्तों को लेकर कोई सुनवाई नहीं
- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2016 के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी: देखें आदेश कॉपी
- जनपद में हुए शिक्षकों के तबादलों को हाईकोर्ट में चुनौती
- सुप्रीम कोर्ट में 1.37 लाख शिक्षामित्रों के साथ साथ 72825 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को भी हो सकता है खतरा
सुविधाजनक विद्यालयों में भेजा : इस बात का संदेह जताया गया है कि छात्र संख्या की अवहेलना करते हुए अध्यापकों की सुविधानुसार तैनाती नहीं की गई हैं। यह नहीं देखा गया कि छात्र संख्या के आधार पर मानक पूरे हो रहे हैं या नहीं। छात्र कम होने के बाद भी यहां नए शिक्षकों को भेज दिया गया।
अब होंगे निरीक्षण : अब विद्यालयों के निरीक्षण में अफसरों को यह देखना होगा कि वहां छात्र संख्या कितनी है और नियुक्त अध्यापकों की संख्या कितनी है। यदि छात्र संख्या कम मिलती है और शिक्षक अधिक मिलते है तो ऐसे में तैनात करने वाले अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।
पुस्तकें और यूनिफार्म वितरण चेक करें : निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया है कि एडी बेसिक अपने स्तर से इन बातों की जांच करें कि पुस्तकों का पूरा वितरण किया जा चुका है या नहीं। इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर भेजनी होगी। इसका सत्यापन बाद में कराया जाएगा।
सीयूजी नंबर बन्द न रखें : बेसिक के अफसरों से कहा गया कि वे सीयूजी नंबर बन्द रखते हैं। इस पर गहरी नाराजगी जताई गई। चेतावनी दी गई कि वे इस आदत को बदल लें। इस नंबर के बन्द होने से विभाग के लोग व जन सामान्य अपनी बात नहीं कह पाते। यह भी निर्देश दिए गए कि वे अपने कार्यालयों में कम से कम दो घंटे निकालकर आम जनता की सुविधा के लिए जरूर बैठें। उनकी बात सुनें। समस्याओं का हल करें।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments