Breaking News

TET और एकेडमिक मेरिट पर 30 नवम्बर को मुख्य न्यायधीश सुनवाई के इन आधारों पर सुनाएंगे अपना फैसला

! साथियों अभी पिछले दिनो उच्च न्यायालय मे tet और अकेडमिक मैरिट पर लगातार कई दिन तक बहस होने
के बाद मुख्य न्यायधीश 30 नवम्बर को अपना फैसला सुनाने जा रहे है जिसमे अव तक हुई सुनवाई के आधार पर कहा जा सकता है कि......

1: कोर्ट 15 वे ओर 16 वे संशोधन को पहले की तरह अल्ट्रावायरस मानते हुये अव तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा मे हुई जूनियर ,btc ,उर्दू btc की लग-भग 80000 भर्तियों को रद्द करने जा रही है !
2: रद्द होने वाली भर्तियों के सभी अध्यापकों को शिक्षा मित्रों की तरह राहत दी जा सकती कि जब तक sc से मामला फाईनल नही हो जाता तब तक सभी सवेतन बहाल रहेंगे !
3:इस मामले को भी sc मे पहले से चल रहे tet 2011,अकेडमिक ओर शिक्षा मित्र मामले मे मुख्य मुकदमे 4347-4375/2014 शिवकुमार पाठक एवं अन्य के साथ जोड़ दिया जा रहा है !
4: अव शिक्षा मित्र ओर अकैड्मिक एक ही नाव मे सवार है जिन्हे tet मैरिट को मिटाकर ही जीवन दान मिल सकता है !
5: bed tet 2011 का प्रशिक्षण नियमों से बाहर जाकर ओर निउक्ति बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के सर्विस रुल से बाहर है !
6: मामला sc से जुड़ा होने के कारण उसका अन्तिम निर्णय समस्त भारत मे प्रभावी होगा ऐसे मे उत्तर प्रदेश को छोड़कर समस्त भारत मे शिक्षक भर्ती मे कही tet मैरिट से भर्ती नही होती अतः कोर्ट द्वारा  tet मैरिट को वैध बताना मतलब समस्त भारत की बेसिक शिक्षा धडाम...!
7: अव कोर्ट मे महाभारत के अन्तिम युध्द मे जो कोई मज़बूती ओर हिम्मत से लड़ जायेगा वह सिकन्दर ओर जो हारेगा पूरी जिन्दगी नरकीय आग मे जलता रहेगा !
लेकिन साथियों 22 फरवरी के महासंग्राम से पहले शिक्षा मित्रों को 7 दिसम्बर को अपने जीत  के सबसे मजबूत आधार दूरस्थ btc प्रशिक्षण को सुरक्षित रखना होगा जिसपर विरोधियों ने अन्तिम हमला किया है जो अत्यन्त गम्भीर है जिसका जोरदार जवाब जवाब देने के लिये uppsms की ओर से..
1: श्री अमित सिब्बल ( सीनियर अधिवक्ता)
2: श्री पराग त्रिपाठी (सीनियर अधिवक्ता)
3:श्री मनोज प्रसाद (सीनियर अधिवक्ता)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines