Breaking Posts

Top Post Ad

अप्रैल व अक्टूबर में 14-14 दिन अवकाश, एक-दो दिन छुट्टी लेकर ले सकते हैं लंबे अवकाश का आनंद, छुट्टियों की वजह से सरकारी नौकरी प्राइवेट पर भारी रहती है

सरकारी नौकरी जीवन भर की सुरक्षा की गारंटी तो होती ही है, साथ ही वर्ष में मिलने वाली छुट्टियों की वजह से प्राइवेट नौकरी पर भारी रहती है। सामान्य रूप से दशहरा और दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को एक साथ लंबी छुट्टियां मिल जाती हैं लेकिन वर्ष 2017 में तो अप्रैल महीना भी छुट्टियों के मामले में अन्य पर
भारी पड़ रहा है। इस महीने 5 रविवार (दूसरे रविवार को महावीर जयंती) समेत कुल 14 छुट्टियां रहेंगी। वहीं सितंबर में दशहरा और अक्टूबर में दीपावली आदि की मिलाकर कुल 16 छुट्टियां मिलेंगी।
उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग की तरफ से वर्ष 2017 में पड़ने वाले राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, महापुरुषों की जयंती, बंदी आदि की सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। ‘नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881’ के अधीन राज्यपाल ने छुट्टियों को मंजूरी दे दी है। अनुभाग के सचिव मणि प्रसाद मिश्र ने इसे जारी करते हुए बताया है कि वर्ष 2017 में अप्रैल माह में एक तारीख को वाणिज्यिक बंदी रहेगी। इसी प्रकार चार अप्रैल को रामनवमी, पांच को महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयंती, आठ को चेट्टीचंद, नौ को महावीर जयंती, 11 को मोहम्मद हजरत अली की जयंती, 14 को अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे एवं हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रहमतुल्ला का उर्स, 15 को ईस्टर शनिवार, 17 को चंद्रशेखर जयंती व ईस्टर सोमवार है। साथ ही अप्रैल में दो, नौ, 16, 23 व 30 को रविवार है। छुट्टियों के मौसम पर नजर दौड़ाई जाए तो इस वर्ष 29 सितंबर को नवमी, 30 को विजयदशमी, एक अक्टूबर को मोहर्रम, दो को गांधी जयंती की लगातार छुट्टियां हैं। अक्टूबर में ही 18 को नरक चतुर्दशी, 19 को दीपावली, 20 को गोवर्धन पूजा, 21 को भईयादूज व चित्रगुप्त जयंती, 22 को रविवार की लगातार छुट्टियां हैं। इसी क्रम में 26 को छठ और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्रदेव जयंती की छुट्टी है। अक्टूबर में एक, आठ, 15, 22 व 29 को रविवार और 14 को दूसरा शनिवार की छुट्टी है। आगामी एक फरवरी को वसंत पंचमी, वर्ष 13 मार्च को होली, 26 जून को ईद, सात अगस्त को रक्षाबंधन, दो सितंबर को बकरीद है। इस प्रकार कर्मचारी अप्रैल और अक्टूबर माह में एक-दो दिनों की छुट्टियां लेकर लंबी छुट्टी का मजा ले सकते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook