Breaking News

UPTET SHIKSHAMITRA के बिच हुई 7 मिनट सुनवाई : 7 मिनट में क्या हुआ शिक्षामित्र लीडर के कलम से

सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट न्0 3 में आइटम न्0 11 पर शिक्षा मित्र प्रशिक्षण और टेट पर रोक लगाने संवंधी याचिका पर लगभग 7 मिनट सुनवाई हुई,याची के वकील ने मुद्दा उठाया की uptet 2011 में टेट पास कैंडिडेट्स मारे मारे
घूम रहे हैं,और सरकार टेट पास कराकर शिक्षा मित्रों को जोइनिंग दे रही है,जबकि हाई कोर्ट की संविधान पीठ ने शिक्षा मित्रों के अपॉइंटमेंट को इलीगल मानकर रद्द किया है,अथार्त शिक्षा मित्रों के टेट में प्रतिभाग करने पर रोक लगाई जाये,इस पर कोर्ट ने सरकारी वकील से जबाब माँगा,लेकिन सरकारी वकील जबाब नहीं दे पाए और जबाब लगाने के लिए समय मांग लिया,शिक्षा मित्रों के वकीलो को बोलने पर विपक्षी के वकील ने यह कहकर विरोध किया कि यह पार्टी नहीं हैं,सरकार प्रतिवादी है।इतनी बहस के बाद कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के टेट देने पर किसी भी प्रकार की रोक लगाने से इंकार किया और सरकारी वकील को अपना पक्ष रखने के लिए 9 जनवरी की अगली तारीफ लगा दी, साथ ही नेक्स्ट केस लिस्ट में परिषद् के अधिवक्ता एम्0 आर0 शमशाद को शिक्षा मित्रों का शैक्षिक विवरण के साथ अगली डेट पर पेश करने का आदेश है ,साथ ही शिक्षा मित्रों के किसी भी नए अपॉइंटमेंट न् करने का आदेश है। समूह की ओर से sr अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस उपस्थित रहे।
अगली सुनवाई पर सरकारी वकील और परिषद् के वकील की अहम् भूमिका रहेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines